विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

UP: यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला जज को मिली जान से मारने की धमकी

महिला जज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

UP: यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला जज को मिली जान से मारने की धमकी
रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया धमकी भरा लेटर
बांदा:

एक महिला जज को रजिस्टर्ड डाक से धमकी भरा पत्र भेजा गया है. ये मामला बांदा का है. जानकारी के अनुसार लगभग 4 माह पहले बाराबंकी में तैनाती के दौरान एक न्यायिक अधिकारी पर महिला सिविल जज ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उच्च न्यायालय में यौन उत्पीड़न के आरोप की इस समय जांच चल रही है. वहीं अब महिला सिविल जज को किसी ने धमकी भरा पत्र भेजा है. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि धमकी भरे पत्र की रजिस्ट्री लिफाफे में मिला मोबाइल नंबर आरएन उपध्याय के नाम से है. महिला ने 3 लोगों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप भी लगाया और केस दर्ज करवाया है.

प्रधान न्यायाधीश को लिखा था पत्र

महिला ने यौन उत्पीड़न के मामले में सीजेआई को पत्र भी लिखा था. जिसमें अपना जीवन समाप्त करने की इच्छा जाहिर करते हुए इच्छा मृत्यु मांगी थी. ये पत्र काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ें:- 

देखें वीडियो-

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: