छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फेसबुक इंडिया (Facbook) की पब्लिक पॉसिली डायरेक्टर आंखी दास (Aankhi Das) के खिसाफ FIR दर्ज कराई गई है. यह शिकायत पत्रकार आवेश तिवारी (Journalist Aawesh Tiwari) की शिकायत पर दर्ज कराई गई है. पत्रकार आवेश तिवारी के खिलाफ भी आंखी दास की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई थी. बता दें कि फेसबुक इंडिया (Facebook India) की सीनियर अधिकारी आंखी दास ने दिल्ली पुलिस के पास एक शिकायत दर्ज करा कर यह आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है.
'फेसबुक और नफरत फैलाने वाले भाषण' : इस बड़े विवाद की 10 अहम बातें
इस सारे प्रकरण के पीछे फेसबुक का ताजा विवाद (Facebook Controversy) है. बताते चलें कि अमेरिकी अखबार 'वॉल स्ट्रीट जर्नल' में छपे एक लेख में कहा गया है कि भारत में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के हेट स्पीच और आपत्तिजनक सामग्री को लेकर फेसबुक "कोताही बरतता" है. लेख में फेसबुक के एक अधिकारी के हवाले से यह भी कहा गया है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को दंडित करने से "भारत में कंपनी के कारोबार पर असर पड़ेगा." लेख में कहा गया है कि फेसबुक ने बीजेपी को लेकर व्यापक पैमाने पर अनुचित तरजीही दी है.
देश में इस विषय पर राजनीतिक बयानबाजी तेज होने के बाद फेसबुक की तरफ से भी सफाई पेश की गई. फेसबुक ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि उसकी पॉलिसी कोई पार्टी नहीं देखती है. उन्होंने कहा कि 'कंपनी अपनी पॉलिसी बिना किसी पार्टी या राजनीति देखे लागू करती है.' कंपनी की एक प्रवक्ता की ओर से कहा गया, 'हम हेट स्पीच और हिंसा भड़काने वाले कंटेंट पर रोक लगाते हैं और हम अपनी नीतियां बिना किसी की पार्टी या फिर राजनीतिक संबंध या पोजीशन देखे लागू करते हैं.
Video:'फेसबुक और व्हॉट्सएप पर BJP-RSS का कंट्रोल'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं