Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हरियाणा में अंबाला के सरस्वती नगर में बाप ने अपनी आठ साल की अपाहिज बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर डाली। कहा जा रहा है कि उसने तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़कर यह हत्या की है।
बच्ची की मां ने सूचना देकर पुलिस को बुलाया, जिसके बाद हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल तलवार भी बरामद कर लिया है।
आठ साल की मासूम रजनी के बाप ने जिस तरीके से तीन टुकड़े कर दिए, वह मंजर सोचकर ही किसी का भी दिल पसीज जाए। रजनी अपने पिता नील पाल, मां हरजिंदर कौर और अपनी चार बहनों के साथ अंबाला शहर के सरस्वती नगर में रहती थी। बीवी-बच्चों के खर्च का बोझ नील पाल ठीक से चला नहीं पाता था और इस कारण से वह मानसिक रूप से परेशान रहता था। परेशानी में आखिर नील पाल ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया और अंधविश्वास के चक्कर में पड़कर इस वारदात को अंजाम दिया।
आरोपी नील पाल के रिश्तेदार सुखविंदर ने बताया कि लड़की की मां मेरी दुकान पर आई और कहने लगी कि लड़की को मार दिया। मैंने अपनी बेटी और बीवी को वहां भेजा कि शायद मारपीट का मामला होगा। लेकिन यहां आकर देखा कि इसने तो अपनी बेटी की हत्या कर दी है। इस सनसनीखेज हत्या की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी नील पाल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शव को अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हत्यारा बाप, बेटी की हत्या, बाप ने बेटी की जान ली, अंबाला में बच्ची की हत्या, Killer Father, Girl Killed By Father, Girl Killed In Ambala