विज्ञापन
10 months ago

Kisan Andolan Updates:  एमएसपी को लेकर कानून की मांग कर रहे किसानों का आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच बुधवार को एक बार फिर कुछ जगहों पर किसानों और प्रशासन में टकराव देखने को मिला.  किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि खनोरी और शंभु बार्डर पर केंद्र सरकार ने बर्बरता की है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से चाहते थे कि सरकार MSP पर ट्वीट करे पर वो इसके लिए तैयार नहीं थे.

केंद्र सरकार के साथ किसानों की एमएसपी (MSP) या न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सहमति नहीं बन सकी है. सरकार ने कपास, मक्का, मसूर, अरहर और उड़द यानी 5 फसलों पर MSP देने का प्रस्ताव दिया था, जिसे किसानों ने खारिज कर दिया था. किसान सभी फसलों पर MSP गारंटी देने की मांग कर रहे हैं. मांगें अब तक नहीं मानी जाने की वजह से किसान एक बार फिर से दिल्ली मार्च कर रहे हैं.

किसान दो दिन नहीं करेंगे दिल्ली कूच, प्रदर्शन के दौरान खनौरी बॉर्डर पर एक किसान की मौत
हरियाणा के खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों और पुलिस के बीच झड़प में एक किसान की मौत हो गई. हालांकि हरियाणा पुलिस ने किसान की मौत से इनकार किया है. किसान की मौत के बाद किसान नेताओं ने दो दिन के लिए दिल्‍ली कूच को स्‍थगित करने का ऐलान किया है. हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि इस दौरान प्रदर्शन जारी रहेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर
किसान दो दिन तक नहीं करेंगे दिल्ली कूच, पर प्रदर्शन रहेगा जारी
एमएसपी को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों ने ऐलान किया है कि वो अगले 2 दिनों तक दिल्ली कूच की योजना को स्थगित रखेंगे. किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि खनोरी और शंभु बार्डर पर केंद्र सरकार ने बर्बरता की है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से चाहते थे कि सरकार MSP पर ट्वीट करे पर वो इसके लिए तैयार नहीं थे.
किसानों के प्रदर्शन के कारण यात्रियों को दिल्ली-गुरुग्राम के बीच भारी जाम का करना पड़ा सामना
प्रदर्शनकारी किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च फिर से शुरू करने की घोषणा के बाद बुधवार को दिल्ली और गुरुग्राम के बीच रोज यात्रा करने वाले लोगों को भारी यातायात जाम का सामना करना पड़ा. दिल्ली पुलिस ने गुरुग्राम पुलिस के साथ विभिन्न सीमाओं पर अवरोधक लगाकर किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने से रोकने के लिए व्यापक बंदोबस्त किए हैं. 

BJP ने प्रदर्शनकारी किसानों से ‘शांतिपूर्वक’ समाधान निकालने की अपील की
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों के साथ बातचीत करने का प्रस्ताव दिया है और उनसे अपील की है कि वे इस मामले का 'शांतिपूर्वक' समाधान निकालें.  पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने यहां भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने किसानों के लिए 'बहुत काम' किया है.
समस्या का समाधान बातचीत से ही संभव: कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा
किसानों के विरोध पर केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा, "किसी भी समस्या का समाधान लगातार बातचीत से ही निकाला जा सकता है. मैं किसान संगठन से अपील करता हूं कि सभी मुद्दों का समाधान निकालने के लिए बातचीत के रास्ते आगे बढ़ें."
Kisan Andolan Live Updates: कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा की नई पेशकश पर एसकेएम संयोजक हन्नान मोल्ला ने क्या कहा?
हन्नान मोल्ला ने कहा कि ईमानदारी से बातचीत की एक और कोशिश होनी चाहिए. SKM(N-P) को भी बातचीत के लिए तैयार होना चाहिए. लेकिन बातचीत स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिश को लागू करने पर होना चाहिए. किसी भी समस्या या विवाद को बातचीत के जरिए ही सुलझाया जा सकता है. 

Kisan Andolan Live Updates:
Kisan Andolan Live Updates: किसान की मौत की खबर अफवाह: हरियाणा पुलिस
हरियाणा पुलिस ने कहा है कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक आज किसी किसान की मृत्यु नहीं हुई है. ये महज एक अफवाह है. दाता सिंह-खनौरी सीमा पर दो पुलिसकर्मी और एक प्रदर्शनकारी के घायल होने की सूचना है.
Farmers Protest Live: गृह मंत्रालय को पंजाब सरकार का जवाब
पंजाब सरकार ने गृह मंत्रालय को जवाब देते हुए कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शंभू और धाबी-गुर्जन बॉर्डर पर लोगों को इकट्ठा होने देने की बात पूरी तरह गलत है. अब तक हरियाणा पुलिस के द्वारा चलाएं आंसू गैस शेल्स, रबर बुलेट्स, फिजिकल फोर्स और ड्रोन से 160 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं, उसके बाद भी पंजाब सरकार ने जिम्मेदारी के साथ लॉ एंड ऑर्डर सिचुएशन को बनाए रखा है. पंजाब के 2000 पुलिसकर्मी शांति व्यवस्था बनाए रखने की ओर काम कर रहे हैं.

Farmers Protest Live Updates: शंभू बॉर्डर पर ही डटे किसान
प्रदर्शनकारी किसान शंभू बॉर्डर से दिल्ली की तरफ कूच करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सुरक्षा इतनी सख्त है कि उनको आगे नहीं बढ़ने दिया जा रहा है. पुलिस अलर्ट मोड पर है. 
Farmers Protest Live: हाईकोर्ट पहुंची हरियाणा सरकार
शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के विरोध-प्रदर्शन के मामले में हरियाणा सरकार पहुंची हाईकोर्ट. सरकार ने अदालत से ट्रैक्टर ट्रॉली इकठ्ठा न करने और बॉर्डर पर जाम न लगाने की अपील की.

Kisan Andolan Live Updates: शंभू बॉर्डर पर लगाई गई LRD डिवाइस
किसानों को रोकने के लिए शंभू बॉर्डर पर पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं. यहां एक ऐसी मशीन लगाई गई है, जो इतनी तेज आवाज निकालती है, जिससे आदमी की सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है.
Kisan Andolan Live Updates: किसान मशीनों को धरनास्थल पर न लाएं-AIG मनीषा चौधरी
AIG (प्रशासन) हरियाणा पुलिस, मनीषा चौधरी ने कहा, "हमने पुलिस की तैनाती की है.हमारे पास सूचना आ रही थी कि प्रदर्शनकारी अपने साथ भारी मशीन जैसे जेसीबी, पोकलैंड, हाइड्रा आदि लेकर आ रहे हैं. हमने पंजाब पुलिस से भी अनुरोध किया है कि इस प्रकार कि मशीनों को बॉर्डर तक न पहुंचने दें. हम प्रदर्शनकारियों से अपील करते हैं कि किसी भी तरह की मशीनों को धरनास्थल पर न लाएं,अगर उनकी कुछ मांग है तो वे हमें ज्ञापन दे सकते हैं." 
Farmers Protest Live:दिल्ली बॉर्डर पर कुल 10 कंपनियां तैनात- झज्जर SP
झज्जर के SP अर्पित जैन ने कहा, "हमने दिल्ली बॉर्डर पर कुल 10 कंपनियों को तैनात किया है. हम हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं... लोगों से अपील है कि वे ट्रैफिक ऐडवाइजरी का पालन करें."

Farmers Protest Live Updates: किसानों के साथ शांति से बात करने की कोशिश-दिल्ली पूर्वी रेंज ACP
दिल्ली पूर्वी रेंज के ACP,सागर सिंह कलसी ने कहा, " हम गाजीपुर बॉर्डर पर हैं, अभी तक गाजीपुर की तरफ से किसानों के आने का किसी तरह का इनपुट नहीं है. पुलिस की तैनाती की गई है, प्रयास है कि ट्रैफिक सामान्य रहे. इलाके में भी गश्त की जा रही है. हम शांतिपूर्ण तरीके से किसानों के साथ बात करने की कोशिश करेंगे. दिल्ली में पूर्व की तरफ सभी 5 बॉर्डर पर ट्रैफिक सामान्य है." 

Kisan Andolan Live Updates: हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद
किसानों के विरोध मार्च को देखते हुए हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. 

Kisan Andolan Live Updates: शंभू बॉर्डर पर किसानों-पुलिस में झड़प
दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे किसानों के साथ हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर पुलिस की झड़प हो गई. 

Farmers Protest Live: किसानों संग पांचवें दौर की बातचीत लिए तैयार-कृषि मंत्री
किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने पांचवें दौर की बातचीत के संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सभी मुद्दे जैसे की MSP की मांग,  पराली का विषय, FIR पर बातचीत समेत सभी मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार है. उन्होंने किसान नेताओं को चर्चा के लिए दोबारा आमंत्रित किया और कहा कि शांति बनाए रखना जरूरी है.
Farmer Protest Live Updates: शंभू बॉर्डर पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले
किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए ड्रोन के जरिए शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए हैं. 

Kisan Andolan Live Updates: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर जाम, फिलहाल बैरिकेट्स हटे
किसान आंदोलन की वजह से गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर भी जाम के हालात हैं. दिल्ली पुलिस की चेकिंग करने के चलते लंबा जाम लग गया है. जाम. ट्रैफिक को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने फिलहाल बैरिकेट हटवा दिए हैं. बैरिकेट हटने के बाद वाहनों  की स्पीड तेज हो गई है. 
फिलहाल पुलिस जाम खुलवाने के लिए बॉर्डर पर मौजूद है. 
Farmers Protest Live:गाजीपुर बॉर्डर से अक्षरधाम जाने वाला नीचे का रास्ता बंद
गाजीपुर फ्लाईओवर पर लंबा जाम  लगा हुआ है. फ्लाईओवर से अक्षरधाम मंदिर का रास्ता जुड़ता है, लेकिन यहां पर लंबा ट्रैफिक जाम है. गाजीपुर बॉर्डर से अक्षरधाम जाने वाला नीचे का रास्ता बंद किया गया है, ट्रैफिक को कौशांबी और आनंद विहार की तरफ मोड़ा जा रहा है.

Farmers Protest News Live Updates: MSP समेत इन मांगों पर अड़े किसान
किसानों की मांग है कि MSP पर गारंटी कानून बनाया जाए और स्वामीनाथम आयोग की सिफारिशों को लागू किया जाए. किसानों और खेतिहारी मजदूरों के लिए पेंशन की व्यवस्था की जाए. बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी न हो और किसानों के लोन माफ किए जाएं. 

Kisan Andolan Live Updates: MSP पर गारंटी कानून बन जाए तो खत्म होगा आंदोलन-किसान नेता पंढेर
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने आज 'दिल्ली चलो' मार्च पर  कहा, "हमने तय किया है कि कोई भी किसान, युवा आगे नहीं जाएगा, सिर्फ नेता शांतिपूर्ण आगे जाएंगे. हम सरकार से आज भी मांग करेंगे कि दिल्ली से बड़ा फैसला करें. आप कहें कि MSP पर गारंटी कानून बनाएंगे, ये आंदोलन अभी खत्म हो सकता है.
Farmer Protest Live: टिकरी बॉर्डर पर जवानों की तैनाती
किसान आंदोलन को देखते हुए दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है. बड़ी संख्या में जवानों को तैनात किया गया है. 

Farmers Protest News Live Updates: महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठों को प्रदर्शन से रखें दूर-पंजाब पुलिस
किसानों के दिल्ली मार्च को देखते हुए पुलिस पहले से ही मुस्तैद है और सुरक्षा सख्त कर दी गई है. हरियाणा के डीजीपी ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखकर महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को प्रदर्शन से दूर रखने की बात कही है. उनको शक है कि प्रदर्शनकारी इन लोगों को आगे रखकर पुलिस को कानूनी कार्रवाई करने से रोक सकते हैं. 

Farmers Protest Live Updates: किसानों की 12 हजार ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली कूच की कोशिश
14 हजार किसान करीब 12 हजार ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली में प्रवेश की कोशिश करेंगे. पुलिस शंभू और खनौरी बॉर्डर पर विशेष नजर बनाए हुए है. 
Farmers Protest Live: हमें रोकने के लिए लगाए बड़े-बड़े बैरिकेड-किसान नेता
शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, ''हमारा इरादा किसी तरह की अराजकता पैदा करने का नहीं है. हमने 7 नवंबर से दिल्ली जाने का कार्यक्रम बनाया है. अगर सरकार कहती है कि उन्हें पर्याप्त समय नहीं मिला तो इसका मतलब है कि सरकार हमें नजरअंदाज करने की कोशिश कर रही है, ये ठीक नहीं है कि हमें रोकने के लिए इतने बड़े-बड़े बैरिकेड लगाए गए हैं."
Kisan Andolan Live Updates: अब फैसला केंद्र सरकार को लेना है-पंढेर
आज के 'दिल्ली चलो' मार्च पर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''हमने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. हम बैठकों में शामिल हुए, हर बिंदु पर चर्चा हुई और अब फैसला केंद्र सरकार को लेना है. हम शांत रहेंगे."

Kisan Andolan Live: किसानों पर अत्याचार न करें-पंढेर
 किसान नेता सरवन सिंह पंढे ने कहा, "हमने सरकार से कहा है कि आप हमें मार सकते हैं लेकिन कृपया किसानों पर अत्याचार न करें. हम पीएम से अपील करते हैं कि वह आगे आएं और किसानों के लिए MSP गारंटी पर कानून की घोषणा करके इस विरोध को समाप्त करें."


दिल्ली में आज किसानों का विरोध मार्च
शंभू बॉर्डर पर डंटे किसान एक बार फिर से दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. 11 बजे किसान राजधानी में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com