विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2017

यूपी : आवारा जानवरों के फसल चर जाने से सदमे में आए किसान की मौत

यूपी : आवारा जानवरों के फसल चर जाने से सदमे में आए किसान की मौत
बांदा: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पनगरा गांव में खेत में खड़ी गेहूं की फसल आवारा जानवरों के चर लेने से लगे सदमे में एक किसान की मौत हो गई. उपजिलाधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को दी. उपजिलाधिकारी नरैनी डॉ. सीएल सोनकर ने बताया, पनगरा गांव का किसान छकना प्रजापति (60) ने अपने दो बीघे खेत में गेहूं की फसल बोई थी और हर रात खेत में बसनेर कर उसकी रखवाली करता था. शनिवार-रविवार की रात उसके खेत पहुंचने से पहले आवारा जानवरों का झुंड गेहूं की फसल चर गया, जिससे उसे खेत में ही सदमा लग गया.

उन्होंने बताया कि सुबह परिजनों ने इलाज के लिए किसान को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. उपजिलाधिकारी का कहना है कि मृत किसान के आश्रितों को शासकीय नियमानुसार सहायता राशि मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपी, किसान की मौत, पनगरा गांव, UP, Farmer Death