मुंबई में 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ एक किसान गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार किसान ने कम समय में अमीर बनने की चाहत में ऐसा किया. पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि वह कितने जाली नोट खपा चुका है.

मुंबई में 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ एक किसान गिरफ्तार

फाइल फोटो

मुंबई:

मुंबई पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र पवई में 31 साल के एक किसान को 500 रुपये के 16 हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. ये 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अपराध शाखा ने ये जाली नोट जब्त किए हैं. उन्होंने कहा कि अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक गिरोह जाली नोटों का धंधा कर रहा है. उसके बाद जाल बिछाया गया और आरोपी को पकड़ा गया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने उसके पास से 500 रुपये जाली नोटों के 160 बंडल जब्त किए. पुलिस के अनुसार किसान ने कम समय में अमीर बनने की चाहत में ऐसा किया. पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि वह कितने जाली नोट खपा चुका है.