विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2022

मुंबई में 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ एक किसान गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार किसान ने कम समय में अमीर बनने की चाहत में ऐसा किया. पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि वह कितने जाली नोट खपा चुका है.

मुंबई में 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ एक किसान गिरफ्तार
फाइल फोटो
मुंबई:

मुंबई पुलिस ने उपनगरीय क्षेत्र पवई में 31 साल के एक किसान को 500 रुपये के 16 हजार जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया. ये 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट हैं. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.

अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अपराध शाखा ने ये जाली नोट जब्त किए हैं. उन्होंने कहा कि अपराध शाखा को सूचना मिली थी कि एक गिरोह जाली नोटों का धंधा कर रहा है. उसके बाद जाल बिछाया गया और आरोपी को पकड़ा गया.

पुलिस ने उसके पास से 500 रुपये जाली नोटों के 160 बंडल जब्त किए. पुलिस के अनुसार किसान ने कम समय में अमीर बनने की चाहत में ऐसा किया. पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि वह कितने जाली नोट खपा चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
CM से PM पद तक... नरेंद्र मोदी के संवैधानिक पद पर 23 साल पूरे, बेदाग और अजेय रहा है सफर
मुंबई में 80 लाख रुपये मूल्य के जाली नोट के साथ एक किसान गिरफ्तार
IT ने खोली नामी NGO की पोलपट्टी, तहसीन पूनावाला बोले- ये आर्थिक आतंकवाद की साजिश
Next Article
IT ने खोली नामी NGO की पोलपट्टी, तहसीन पूनावाला बोले- ये आर्थिक आतंकवाद की साजिश