विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jan 26, 2021

कृषि कानून: 'बेकाबू' किसानों से योगेंद्र यादव ने की अपील, 'आंदोलन की इज्‍जत आपके हाथ, कुछ ऐसा न हो कि यह बदनाम हो'

रैली में शामिल होने के लिए देशभर से आए किसानों ने पुलिस पर पथराव किया और कई स्‍थानों पर बैरिकेड तोड़ दिए. दिल्‍ली में प्रवेश के दौरान आक्रामक हुए तथाकथित किसानों ने जमकर अराजकता की स्थिति पैदा की, जिसके कारण पुलिस को उन्‍हें नियंत्रित करने में खासी मशक्‍कत करनी पड़ी.

कृषि कानून: 'बेकाबू' किसानों से योगेंद्र यादव ने की अपील, 'आंदोलन की इज्‍जत आपके हाथ, कुछ ऐसा न हो कि यह बदनाम हो'
योगेंद्र यादव ने किसानों से अनुशासन बनाए रखने की अपील की है
नई दिल्ली:

Farmars' Rally: गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों (Farmers' Movement) की ओर से निकाली गई ट्रैक्‍टर रैली (Tractor Rally) मंगलवार को 'बेकाबू' हो गई. रैली में शामिल होने के लिए देशभर से आए किसानों ने पुलिस पर पथराव किया और कई स्‍थानों पर बैरिकेड तोड़ दिए. दिल्‍ली में प्रवेश के दौरान आक्रामक हुए तथाकथित किसानों ने जमकर अराजकता की स्थिति पैदा की, जिसके कारण पुलिस को उन्‍हें नियंत्रित करने में खासी मशक्‍कत करनी पड़ी. स्वराज अभियान के प्रमुख और किसानों के प्रतिनिधि योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) ने किसानों से अपील की है कि वे कोई ऐसा काम न करें जिससे किसान आंदोलन बदनाम हो. उन्‍होंने एक वीडियो जारी कर कहा, 'देश के किसान आंदोलन की इज्जत आपके साथ में हैं. कुछ ऐसा न हो कि किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचे. ''

ट्रैक्टर मार्च : बवाल पर बोले किसान नेता- आंदोलन को खराब करने वाले लोग राजनीतिक दलों के हैं

 योगेंद्र यादव ने वीडियो के जरिये कहा, 'साथियों, मैं शाहजहांपुर में हूं. यहा रैली व्यवस्थित और अनुशासित तरीके से रैली चल रही है. जो रिपोर्ट आ रही है, पुलिस की ओर से सूचना आ रही है कि तीन-चार जगहों पर बैरिकेड्स टूट गए हैं. किसान दूसरे इलाकों में आ गए हैं. मैं अपील करना चाहता हूं. मैं एक सूचना देना चाहता हूं. सूचना ये है कि अब तक कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है. गोली का तो कोई चांस नहीं है. यह अफवाह है. इस पर कोई ध्यान न दीजिए. अफवाह से बहुत नुकसान हो जाता है. अपील यह है कि जो साथी जिस रूट पर चल रहे हैं, संयुक्त किसान मोर्चा ने जो रूट तय किया है, उस पर ही रहिए. उससे अलग होने का कोई फायदा नहीं है. किसान शांति से प्रदर्शन करेंगे तभी जीतेंगे. पिछले दो महीने से देश और दुनिया कह रहे हैं कि देखिए किसानों की ताकत और इनकी शांति. अगर शांति टूटेगी हमारी ताकत टूटेगी. '

किसानों का आंदोलन हुआ बेकाबू, राहुल गांधी ने किया ट्वीट - हिंसा किसी समस्या का हल नहीं...

उन्‍होंने  कहा, 'आप सबसे अनुरोध है कि गणतंत्र दिवस के दिन ऐसा कुछ न हो जो गलत है. जो साथी बैरिकेड्स तोड़कर आगे आ गए हैं, उनसे अनुरोध है कि जो कर चुके हैं वो ठीक है. अब कोई तोड़फोड़ न करें. कुछ ऐसा न हो कि जिससे किसान आंदोलन बदनाम हो. देश के किसान आंदोलन की इज्जत आपके साथ में हैं. कुछ ऐसा ना हो कि किसान आंदोलन को नुकसान पहुंचे. '

कुछ लोग किसानों का फायदा उठा रहे हैं- कृषि मंत्री

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नीति आयोग को खत्म कर योजना आयोग को बहाल करना चाहिए: ममता बनर्जी
कृषि कानून: 'बेकाबू' किसानों से योगेंद्र यादव ने की अपील, 'आंदोलन की इज्‍जत आपके हाथ, कुछ ऐसा न हो कि यह बदनाम हो'
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री  डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Next Article
बजट में टैक्‍स छूट पर एक्‍सपर्ट : वित्‍त मंत्री डिस्टिंक्शन से पास, 4 करोड़ टैक्‍स पेयर्स को होगा फायदा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;