विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2024

VIDEO: फेमस इंफ्लुएंसर ने कार से बाइक सवार को मारी टक्‍कर, फिर जो बोला... लोगों का चढ़ा पारा

फरीदाबाद के एक बिजी रोड पर शख्‍स 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से कार भगा रहा था. इस दौरान उसने एक बाइक सवार को टक्‍कर मार दी. इसके बाद वह रुका नहीं और बोला- ये रोज की बात है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

VIDEO: फेमस इंफ्लुएंसर ने कार से बाइक सवार को मारी टक्‍कर, फिर जो बोला... लोगों का चढ़ा पारा
फेमस इंफ्लुएंसर 140 की स्‍पीड से चला रहा था कार, बाइक वाले को मारी टक्‍कर
फरीदाबाद:

हरियाणा की व्यस्त सड़क पर कथित तौर पर लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये शख्‍स तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए एक बाइक सवाल को टक्‍कर मारते हुए नजर आ रहा है. टक्‍कर मारने के बाद इस शख्‍स ने जो कहा, उसे सुन लोगों का पारा चढ़ गया है. ये बाइक को टक्‍कर मारने वाला शख्‍स एक फेमस इंफ्लुएंसर बताया जा रहा है. इस घटना के पूरे वीडियो को कार में ही पिछली सीट पर बैठा एक शख्‍स रिकॉर्ड कर रहा था.  

एक्टिविस्ट दीपिका नारायण भारद्वाज द्वारा एक्स पर साझा किए गए वीडियो में एक व्यक्ति को लगभग 140 किमी/घंटा की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए दिखाया गया है, जबकि उसके सह-यात्रियों को उसे धीमी गति से चलने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है. हालाँकि, वह व्यक्ति, जिसके बारे में भारद्वाज ने कहा कि वह इंफ्लुएंसर रजत दलाल है, कथित तौर पर मोटरसाइकिल को टक्कर मारने से पहले व्यस्त सड़क पर लापरवाही से गाड़ी चलाता रहा.

 
टक्‍कर मारने के बाद वीडियो में उसे यह कहते हुए सुना जा सकता है, "वो गिर गया, कोई बात नहीं. रोज़ बाइकर का यही काम है मैडम." इंफ्लुएंसर के लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए मोटरसाइकिल को टक्कर मारने और घटना पर कोई पछतावा नहीं दिखाने का वीडियो देख लोगों का पारा चढ़ रहा है. एक इंफ्लुएंसर, जो अपनी वीडियो में बड़ी-बड़ी बातें करता है, वो अगर इस तरह का व्‍यवहार करता है, तो लोगों को पारा चढ़ना लाजिमी भी है.   

दीपिका नारायण भारद्वाज ने एक्स पर लिखा, "आदतन अपराधी #रजतदलालसाइको ने शहर के व्यस्त राजमार्ग पर 143 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए एक बाइकर को टक्कर मार दी. पिछली सीट पर बैठे एक यात्री द्वारा शूट किया गया वीडियो वायरल हो गया और इसे 6.7 लाख से अधिक बार देखा गया."

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई. फ़रीदाबाद पुलिस ने कहा, "प्रशासन ने इस घटना का स्वत: संज्ञान लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. जांच चल रही है. दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."

वायरल वीडियो पर कई एक्स यूजर्स ने भी कमेंट करते हुए शख्स की गिरफ्तारी की मांग की है. एक यूजर ने लिखा, "इस आदमी पर जल्द से जल्द मामला दर्ज किया जाना चाहिए. वह समाज के लिए खतरा है. उम्मीद है कि कोई अधिकारी इस पर एक्‍शन जरूर लेगा."

एक अन्य ने कहा, "आजीवन लाइसेंस प्रतिबंध से कम कुछ भी उसके अपराध के लिए पर्याप्त सजा नहीं होगी!!!"

एक तीसरे व्यक्ति ने लिखा, "रोज का काम? मतलब किसी को मारना एक दिनचर्या बन गई है! इससे पहले कि यह 'आदत' एक त्रासदी में बदल जाए, अधिकारियों को कदम उठाने का समय आ गया है."

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फरीदाबाद पुलिस लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में रजत दलाल का चालान काट रही है. इसमें कहा गया है कि वीडियो एनएचपीसी मेट्रो स्टेशन के पास शूट किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com