विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2025

फर्जी GST क्‍लेम मामला: बिहार-झारखंड के कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी, सोना और कई दस्‍तावेज बरामद

फर्जी जीएसटी क्‍लेम मामले में सीबीआई ने बिहार और झारखंड के कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें पटना के 2, पूर्णिया के 2, जमशेदपुर, नालंदा और मुंगेर के एक-एक ठिकाने शामिल हैं.

छापेमारी के दौरान सीबीआई ने सोना भी बरामद किया है.
नई दिल्‍ली :

फर्जी जीएसटी क्‍लेम मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने इस मामले में बिहार और झारखंड के कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी की है. इस दौरान सोना और कई आपत्तिजनक दस्‍तावेजों को बरामद किया गया है. सीबीआई ने कस्टम विभाग के तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर सहित 30 के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है. यह घोटाला करीब 100 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, जिसमें फर्जी एक्सपोर्ट बिल दिखाकर जीएसटी रिफंड लिया गया. 

इस मामले में बिहार और झारखंड के कुल 7 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें पटना के 2, पूर्णिया के 2, जमशेदपुर, नालंदा और मुंगेर के एक-एक ठिकाने शामिल हैं. तलाशी के दौरान सीबीआई को 100 ग्राम के 7 सोने की गोल्ड बार, कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन मिले हैं. 

क्या है पूरा मामला

एफआईआर में आरोप है कि भिमनगर और जयनगर LCS (लैंड कस्टम स्टेशन) के तत्कालीन सुपरिटेंडेंट्स  जिनमें से एक अब असिस्टेंट कमिश्नर हैं  और पटना के तत्कालीन एडिशनल कमिश्नर ने मिलकर एक साजिश रची. इस साजिश में कुछ निजी लोग, G-कार्ड होल्डर, एक्सपोर्टर फर्में और 23 इंपोर्टर फर्में भी शामिल थीं. 

इन लोगों ने जानबूझकर फर्जी निर्यात दिखाया जैसे टाइल्स और ऑटो पार्ट्स का नेपाल और अन्य जगहों पर एक्सपोर्ट किया गया है। इन फर्जी बिलों के आधार पर इन्होंने जीएसटी ऑफिस से टैक्स रिफंड लेने की कोशिश की या लिया भी. इसके बदले में इन अफसरों को गलत तरीके से फायदा पहुंचाया गया या फायदा देने का वादा किया गया. 

सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान

इन फर्जीवाड़ों के जरिए सरकारी खजाने को करीब 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. सीबीआई अब इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है. फिलहाल इस मामले में कई अधिकारियों और निजी लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है और कुछ और गिरफ्तारी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com