विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

फर्जी डिग्री मामले में फंसे तोमर की पुलिस हिरासत चार दिन के लिए बढ़ी

फर्जी डिग्री मामले में फंसे तोमर की पुलिस हिरासत चार दिन के लिए बढ़ी
नई दिल्ली: 'तोमर ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे उनकी मेमोरी लॉस हो गई हो। हर सवाल पर यही बोलते हैं, मुझे कुछ याद नहीं। तोमर जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।'

अभियोजन पक्ष के वकील ने कोर्ट में तोमर की 8 दिन की पुलिस रिमांड मांगते हुए ये बातें कोर्ट को बतायी। पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि तोमर के माइग्रेशन सर्टिफिकेट की जांच के लिए उन्हें झांसी और मुंगेर ले जाना है।

पुलिस के मुताबिक मुंगेर के कॉलेज में तोमर ने अपना बिहार का ही फर्जी पता लिखवाया है। हालांकि बचाव पक्ष ने इसका विरोध किया, लेकिन कोर्ट ने तोमर को दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

वहीं सोमवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने जितेंद्र तोमर के घर दफ्तर और रोहिणी के न्यू यूनिवर्सल इंस्टीटयूट में छापेमारी की। पुलिस तोमर को अपने साथ रोहिणी ले गई थी। शक है कि इसी इंस्टीट्यूट से तोमर ने फर्जी डिग्री हासिल की है। हांलाकि तोमर की गिरफ्तारी के बाद से इंस्टीट्यूट चलाने वाली महिला गायब है। छापेमारी में पुलिस ने कुछ दस्तावेज भी बरामद किए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com