आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने मुंडका में हुई आग की घटना को लेकर नगर निगम पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि मुंडका में जो आग लगी उसमें 27 जाने गयी और कुछ लोग घायल भी हुए. दिल्ली के लोग जानना चाहते हैं कि उस दिन ऐसा क्या हुआ. ये पूरी बिल्डिंग लाल डोरा एक्सटेंशन की ज़मीन थी, यहां इंडस्ट्रियल एक्टिविटी नहीं हो सकती थी.. नियमों को ताक पर रखकर 2016 में इनको लाइसेंस दिया गया. लेकिन जब सवाल उठे तो 2017 में लाइसेंस निरस्त किया गया. जिसके बाद इसे सील कर दिया गया.. नगर निगम के काग़ज़ों में ये बिल्डिंग आज भी सील है. बावजूद इसके इस बिल्डिंग में पीछे से एक छोटा सा रास्ता बनाकर फ़ैक्ट्री में काम चल रहा था..
मनीष लाकडा जो इसके मालिक है वो आख़िर कौन है. हम कुछ फ़ोटो दिखाते हैं जिसमें मनीष लाकडा बीजेपी का पटका पहने नज़र आ रहे है. एक फ़ोटों में मास्टर आज़ाद सिंह के साथ कार में नज़र आ रहे है, मास्टर आज़ाद सिंह इससे पहले कई चुनाव लड़ चुके है. बीजेपी के पार्षद रहे है और बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के सगे चाचा भी है.
जो ये लोग मरे हैं और इनकी मौत का कोई ज़िम्मेदार है तो वो बीजेपी है. बीजेपी का भ्रष्टाचार है. इनके ख़िलाफ़ कार्यवाही होनी चाहिये, कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये. बीजेपी के नेता इनको सपोर्ट कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-
- राजस्थान : रेप मामले में मंत्री के बेटे को नहीं ढूंढ सकी दिल्ली पुलिस, मकान पर चिपकाया नोटिस
- Weather Alert: चिलचिलाती गर्मी और लू से जल्द मिलेगी राहत, अगले 5 दिन इन इलाकों में जमकर बरसेंगे बदरा
- 'होठों पर चुंबन और छूना अप्राकृतिक अपराध नहीं': बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरोपी को दी जमानत
Video : कांग्रेस के चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी, 'आज हिंदुस्तान के युवा को रोजगार नहीं मिल सकता'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं