विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

तेलंगाना : आर्थिक संकट के चलते दंपति ने नवजात बच्ची को 10 हजार रुपये में बेचा

तेलंगाना : आर्थिक संकट के चलते दंपति ने नवजात बच्ची को 10 हजार रुपये में बेचा
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
हैदराबाद: तेलंगाना के नलगोंडा जिले में 15 दिन की एक बच्ची को उसके माता-पिता ने 10,000 रुपये में एक नि:संतान दंपति को कथित तौर पर बेच दिया.

वेमुलापल्ली थाना के उप निरीक्षक विजय कुमार ने शुरुआती छानबीन के आधार पर कहा, 'दंपति को तीन बेटियां पहले से है और 15 दिन पहले एक और बच्ची का जन्म हुआ. वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे और इस कारण एक संतानहीन दंपति को बच्ची को बेच दिया'.

बाल कल्याण परियोजना अधिकारी ने अभिभावकों की वित्तीय स्थिति के कारण नवजात को बेचे जाने संबंधी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने जांच की और पता चला कि लड़की को नि:संतान दंपति को बेचा गया.

पुलिस ने बताया कि बच्ची को 10,000 रुपये में बेचा गया. साथ ही कहा कि बच्ची को बचा लिया गया है. मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है और आगे जांच जारी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेलंगाना, नलगोंडा, बच्‍ची को बेचा, Telangana, Nalgonda, Couple Sell Infant Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com