विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2015

ग्वालियर : स्टॉपर तोड़ मंदिर में जा घुसी एक्सप्रेस ट्रेन, दो पुजारी घायल

ग्वालियर:

ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ग्वालियर मेल एक्सप्रेस बैक होते समय स्टॉपर को तोड़ते हुए एक मंदिर में घुस गई, जिससे मंदिर में बैठे दो पुजारी घायल हो गए। घटना सुबह 6.30 बजे की है।

बरौनी से आई ट्रेन को यार्ड में पहुंचाने के लिए चालक बैक करते हुए ले जा रहा था। ट्रेन में चार डिब्बे ज्यादा लगे थे, इसके चलते चालक इंजन खड़ा करने में चूक गया और ट्रेन के पिछले डिब्बे पटरी पर लगे स्टॉपर को तोड़ते हुए बाहर आ गए और उसने एक पेड़ को धराशायी कर दिया। इसके बाद पेड़ वहां बने मंदिर के ऊपर जा गिरा। तब तक ट्रेन भी मंदिर के समीप पहुंच गई और उसका कुछ हिस्सा मंदिर से टकराया, जिससे मंदिर भरभराकर गिर पड़ा।

इस घटना में मंदिर के दो पुजारी घायल हो गए जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कुछ समय के लिए तो रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई, लेकिन कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्वालियर, ग्वालियर रेलवे स्टेशन, ग्वालियर मेल एक्सप्रेस, मंदिर में घुसी ट्रेन, मंदिर से टकराई ट्रेन, Train Rams Into A Temple, Gwalior Mail Express, Gwalior Mail, Gwalior, MP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com