विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2015

होलिका दहन के दौरान विस्फोट, 14 झुलसे

धौलपुर:

धौलपुर में जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके के गांव सरानी में होलिका दहन के दौरान हुए विस्फोट से 14 व्यक्ति झुलस गए।

पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सरानी गांव में नाले के पास शाम में करीब सात बजे सामूहिक रूप से होलिका दहन किया जा रहा था और बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा थे। होलिका दहन के दौरान ही अचानक तेज धमाके के साथ विस्फोट हुआ।

उन्होंने बताया कि विस्फोट के कारण जलती लकड़ियां तथा कोयले पास में खड़े लोगों पर आ गिरे। इससे 14 व्यक्ति झुलस गए। हादसे में गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को इलाज के लिए धौलपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सिंह ने बताया कि सदर थाना प्रभारी विजय मीणा मौके पर पहुंच गए हैं तथा हालात का जायजा लिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी पड़ताल की जा रही है तथा इसके बाद ही धमाके के कारण का पता लग सकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
होलिका दहन, होली, विस्फोेट, Holi Bonfire, Holi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com