विशाखापट्टनम:
भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन का कहना है कि अब जल्द ही महिलाएं नौसैनिक युद्धपोतों पर भी तैनात नज़र आएंगी, और लड़ाकू पायलट के रूप में भी दिखाई देंगी।
विशाखापट्टनम के समुद्रतट पर इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के दौरान NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में एडमिरल ने कहा कि महिलाओं को पायलट के रूप में भर्ती किए जाने का प्रस्ताव पहले से ही रक्षा मंत्रालय के पास है, और नौसेना अपने युद्धपोतों को महिलाओं की तैनाती के हिसाब से ढालने की दिशा में काम कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसके लिए कोई समयसीमा बता पाएंगे, उन्होंने कहा, "बहुत जल्द..."
बंगाल की खाड़ी में चल रहे इस दूसरे इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में 50 देशों से 24 विदेशी युद्धपोत तथा 4,000 नाविक भाग ले रहे हैं।
नौसेना प्रमुख ने बातचीत में कहा, "सबसे पहले मुझे कहना होगा कि नौसेना में शामिल महिला अफसर जहां भी तैनात की जा रही हैं, वहां शानदार काम कर रही हैं... यह सिर्फ कुछ वक्त की बात है, जब हम महिलाओं को हमारे युद्धपोतों पर देखेंगे..."
विशाखापट्टनम के समुद्रतट पर इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू के दौरान NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में एडमिरल ने कहा कि महिलाओं को पायलट के रूप में भर्ती किए जाने का प्रस्ताव पहले से ही रक्षा मंत्रालय के पास है, और नौसेना अपने युद्धपोतों को महिलाओं की तैनाती के हिसाब से ढालने की दिशा में काम कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इसके लिए कोई समयसीमा बता पाएंगे, उन्होंने कहा, "बहुत जल्द..."
बंगाल की खाड़ी में चल रहे इस दूसरे इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू में 50 देशों से 24 विदेशी युद्धपोत तथा 4,000 नाविक भाग ले रहे हैं।
नौसेना प्रमुख ने बातचीत में कहा, "सबसे पहले मुझे कहना होगा कि नौसेना में शामिल महिला अफसर जहां भी तैनात की जा रही हैं, वहां शानदार काम कर रही हैं... यह सिर्फ कुछ वक्त की बात है, जब हम महिलाओं को हमारे युद्धपोतों पर देखेंगे..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एडमिरल आरके धवन, नौसेना प्रमुख, युद्धपोतों पर महिला अफसर, भारतीय नौसेना, Admiral RK Dhowan, Navy Chief, Indian Navy, Chief Of Naval Staff, Women On Warships