विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2023

Exclusive : G20 सम्मेलन को लेकर चाक-चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था, दिल्ली पुलिस ने तैनात किया 'विक्रांत'

G20 सम्मेलन के लिए दिल्ली में कई स्तर की सुरक्षा व्यवस्था तैयार की गई है. विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स समेत एनएसजी कमांडो को भी तैनात किया गया है.

Exclusive : G20 सम्मेलन को लेकर चाक-चौबंद हुई सुरक्षा व्यवस्था, दिल्ली पुलिस ने तैनात किया 'विक्रांत'
जी20 बैठक को लेकर दिल्ली पुलिस ने चाक-चौबंद की सुरक्षा व्यस्था
नई दिल्ली:

G20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को फूल प्रूफ कर लिया गया है. दिल्ली पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री जवान और एनएसजी कमांडो की तैनाती तक की गई है. G20 सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई अन्य देशों के राष्ट्रप्रमुख भी शामिल होने वाले हैं. इन वीवीआईपी मेहमानों के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को भी कई स्तर का रखा गया है. सुरक्षा में किसी तरह को कोई चूक ना हो इसके लिए दिल्ली पुलिस ने एंटी रॉयट इक्यूपमेंट और एंटी प्रोटेस्ट इक्यूपमेंट से लैस विक्रांत गाड़ियों को राजधानी के हर जिले में तैनात कर दिया गया है. 

इस वजह से खास है  'विक्रांत'

इसके साथ ही साथ विक्रांत के अंदर जैकेट, बुलेटप्रूफ जैकेट, शील्ड , टॉर्च , हेलमेट, डंडे , मिरर, चेस्ट प्रोटेक्टर, ग्लब्स , मास्क,टायर किलर जैसी चीजें भी उपलब्ध कराई जा रही हैं. ताकि किसी भी आपातस्थिति से तुरंत के तुरंत ही निपटा जा सके. विक्रांत की कई खूबियां भी हैं. इस गाड़ी में हेवी सायरल है साथ ही अंदर और बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए ये गाड़ी कुछ मिनटों में ही मौके पर पहुंच जाएगी. 

गौरतलब है कि दिल्ली में जी20 सम्मेलन के लिए विदेशी मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस शिखर सम्‍मेलन में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के नेता डिजिटल परिवर्तन, जलवायु वित्तपोषण, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी), और खाद्य सुरक्षा सहित कई प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और समाधान ढूंढेंगे. आइये आपको बताते हैं कि किस देश से कौन-सा नेता जी20 समिट में शामिल होने के लिए दिल्‍ली आ रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए 7 सितंबर को भारत पहुंचेंगे. व्हाइट हाउस ने घोषणा की है कि दो दिवसीय शिखर सम्मेलन से पहले वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. शनिवार और रविवार को राष्ट्रपति बाइडेन जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां वह और अन्य जी20 भागीदार कई मुद्दों, रूस-यूक्रेन युद्ध के आर्थिक और सामाजिक प्रभावों और बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. ताजा रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. इसके बाद राष्ट्रपति बाइडेन का भी COVID-19 टेस्ट किया गया, लेकिन रिजल्‍ट नेगेटिव आया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com