विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2024

"पूर्णिया सीट कांग्रेस ने RJD को दी नहीं, बल्कि..." : NDTV से बोले पप्पू यादव

पप्पू यादव ने कहा कि औरंगाबाद, वाल्मीकिनगर और बेगूसराय जैसी सीट नहीं मिलने का हमें दुख है. राहुल गांधी को लेकर मेरा संकल्प है, मैं उन्हें प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहता हूं.

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बिहार में इंडिया गठबंधन दलों के बीच सीटों का बंटवारा शुक्रवार को हो गया. समझौते के तहत आरजेडी (RJD) 26, कांग्रेस (Congress) 9 और वामदल 5 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. सीट शेयरिंग में पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Lok Sabha constituency) आरजेडी के खाते में चली गई. अपनी 'जन अधिकार पार्टी' का कांग्रेस में विलय करने के बाद से पप्पू यादव पूर्णिया से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे थे. एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में उन्होंने अब अपने आगे की रणनीति का खुलासा किया.

आरजेडी के पूर्णिया से बीमा भारती को मैदान में उतारे जाने के बाद पप्पू यादव को निराशा हाथ लगी, लेकिन वो अब भी इस सीट से लड़ने पर अड़े हुए हैं. उन्होंने एनडीटीवी से कहा कि वो पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे, अब फैसला कांग्रेस नेतृत्व को लेना है.

पप्पू यादव ने कहा, "पूर्णिया में कांग्रेस का झंडा लहराएगा, शीर्ष नेतृत्व बताएगा कि यहां फ्रेंडली फाइट होगा या नहीं. किशनगंज, अररिया और पूर्णिया में कांग्रेस की रहेगी, आप निश्चित रहें, कांग्रेस के पास विकल्प है. मुझ पर सीमांचल और कोसी की जनता का आशीर्वाद है. मैं कोरोना काल में भी सेवा करने से नहीं डरा, तो अभी कैसे डर जाउंगा. देश में कई राज्यों में इंडिया गठबंधन दलों के बीच फ्रेंडली फाइट हो रही है."

उन्होंने कहा कि औरंगाबाद, वाल्मीकिनगर और बेगूसराय जैसी सीट नहीं मिलने का हमें दुख है. राहुल गांधी को लेकर मेरा संकल्प है, मैं उन्हें प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहता हूं.

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व सांसद ने कहा, "पूर्णिया सीट कांग्रेस ने दिया नहीं, बल्कि ले लिया गया. गठबंधन के तहत हमारे नेताओं ने सीट बंटवारे को स्वीकार किया. लेकिन मेरा संकल्प है कि सीमांचल और कोसी के इलाके में मैं कांग्रेस को मजबूत करूं. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मेरे नेता हैं और हर परिस्थिति में मैं अपने नेता के साथ खड़ा हूं."

बिहार में सभी सात चरणों में मतदान
बिहार में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को चुनाव होंगे. परिणाम की घोषणा चार जून को होगी. राज्य में 19 अप्रैल को पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होगा उनमें औरंगाबाद, गया और नवादा शामिल है, जबकि दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में चुनाव होगा.

तीसरे चरण में सात मई को झांझरपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया, चौथे चरण में 13 मई को दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा. आयोग के अनुसार 20 मई को पांचवें चरण के तहत सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर सीटों पर, वहीं 25 मई को छठे चरण के तहत वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान और महाराजगंज में वोटिंग होगी.

इनके अलावा नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद सीटों के लिए मतदान सातवें चरण में एक जून को होगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com