विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2015

जानिए मोदी सरकार के किस मंत्री को मिला पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम का बंगला

जानिए मोदी सरकार के किस मंत्री को मिला पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम का बंगला
नई दिल्ली: पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री महेश शर्मा को राजधानी दिल्ली में वह बंगला आवंटित किया गया है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम रहते थे। कलाम वर्ष 2007 में राष्ट्रपति पद का अपना कार्यकाल समाप्त होने के बाद से 10, राजाजी मार्ग में रह रहे थे।

महेश शर्मा ने कहा, 'शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मुझे 10, राजाजी मार्ग आवंटित किया गया है और मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।' शर्मा फिलहाल नोएडा के सेक्टर-15 में अपने खुद के मकान में रह रहे हैं।

10, राजाजी मार्ग निवास को स्मारक का रूप देने के कलाम के समर्थकों और चाहने वालों की मांग के बारे में शर्मा ने कहा कि लुटियन दिल्ली स्थिति सरकारी बंगलों को स्मारक का रूप नहीं देने की सरकार की नीति है। राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजित सिंह ने भी तुगलक रोड स्थिति निवास को चरण सिंह का स्मारक घोषित करने की मांग की थी, जिसे सरकार ने मंजूर नहीं किया था।

पूर्व राष्ट्रपति के बंगले को 31 अक्टूबर तक खाली कर दिया जाएगा और उनके सामानों को जिनमें उनकी ढेर सारी किताबें और उनकी वीणा शामिल हैं, उसे उनके गृह नगर रामेश्वरम ले जाया जाएगा। शर्मा ने कहा, करीब 11 महीने के बाद मुझे सरकारी मकान मिल रहा है। इससे पहले मुझे 7, त्यागराज मार्ग बंगला आवंटित किया गया था, लेकिन मैं वहां नहीं जा सका, क्योंकि इसमें जो पहले से रह रहे थे, उन्होंने इसे खाली नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महेश शर्मा, एपीजे अब्दुल कलाम, पूर्व राष्ट्रपति, 10 राजाजी मार्ग, केंद्रीय मंत्री, Mahesh Sharma, APJ Abdul Kalam, Former President, 10 Rajaji Marg
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com