प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपनी सरकार को नौ साल पूरे होने पर एक ट्वीट (Tweet) किया है. पीएम मोदी ने इसे नौ साल की सेवा करार देते हुए कहा कि पिछले नौ सालों में लिया गया हर फैसला 'लोगों के जीवन को बेहतर बनाने' के लिए था. "आज, जब हम राष्ट्र की सेवा के 9 साल पूरे कर रहे हैं, तो मैं विनम्रता और कृतज्ञता से भर गया हूं. हर निर्णय, हर कार्रवाई, लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की इच्छा से निर्देशित होती है. हम और भी कठिन काम करते रहेंगे. एक विकसित भारत का निर्माण करें. पीएम ने इसके साथ #9YearsOfSeva," हैश टैग दिया.
Today, as we complete 9 years in service to the nation, I am filled with humility and gratitude. Every decision made, every action taken, has been guided by the desire to improve the lives of people. We will keep working even harder to build a developed India. #9YearsOfSeva
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2023
भाजपा ने आज से शुरू होने वाले देश भर में बड़े पैमाने पर "विशेष संपर्क अभियान" चलाने की योजना बनाई है. पार्टी ने एक बयान में कहा कि देश ने पिछले नौ वर्षों में "राष्ट्र पहले" के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में "अभूतपूर्व" विकास देखा है.यह सरकार द्वारा शुरू किए गए चहुंमुखी विकास के कारण था कि दुनिया भर के प्रमुख अर्थशास्त्रियों और विश्लेषकों का मानना है कि "21वीं सदी भारत की है". विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया.
उन्होंने नए भवन को "लोकतंत्र का मंदिर" बताया और इसके निर्माण में शामिल कुछ श्रमिकों को सम्मानित भी किया. नरेंद्र मोदी ने 26 मई, 2014 को पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने 30 मई, 2019 को दूसरे कार्यकाल के लिए पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें :
झारखंड में ईडी की बड़ी कार्रवाई : कांग्रेस विधायक के साथ राज्य के 12 ठिकानों पर छापेमारी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं