विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2012

कानपुर में श्रमशक्ति एक्सप्रेस का इंजन पटरी से उतरा, कोई घायल नहीं

कानपुर: दिल्ली से कानपुर आ रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस का इंजन शनिवार सुबह कानपुर स्टेशन से पहले जूही यार्ड में पटरी से उतर गया। हालांकि, ट्रेन के बाकी डिब्बे पटरी से नहीं उतरे, जिससे किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई और सभी यात्री सुरक्षित ट्रेन से उतर गए। इंजन के पटरी से उतरने से झांसी-बांदा रेलमार्ग प्रभावित हुआ है।

उत्तर-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे श्रमशक्ति एक्सप्रेस दिल्ली से कानपुर आ रही थी। सेंट्रल रेलवे स्टेशन से पहले ट्रेन जूही यार्ड में रुकी थी। जैसे ही जूही यार्ड से ट्रेन चली, अचानक उसका इंजन पटरी से उतर गया।

उन्होंने बताया कि चूंकि ट्रेन की गति बहुत कम थी, इसलिए ट्रेन के बाकी डिब्बे न तो पटरी से उतरे और न ही किसी यात्री को कोई नुकसान हुआ। तुरंत पटरी से उतरे इंजन को रोक दिया गया और बाकी डिब्बों को जूही स्टेशन पर पीछे किया गया। यात्रियों को जूही स्टेशन पर उतार दिया गया। उन्होंने बताया कि जूही यार्ड मुख्य स्टेशन से कुछ ही दूर है, इसलिए सभी यात्री आराम से वहां उतर गए।

माथुर ने बताया कि इस घटना की वजह से दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर कोई असर नहीं पड़ा है, लेकिन झांसी-बांदा रेलमार्ग बाधित हुआ है। इस रेलमार्ग की ट्रेनें आउटर पर रोक दी गई हैं और इंजन को पटरी से हटाने की कोशिश की जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि झांसी-बांदा मार्ग एक घंटे के अंदर ठीक कर लिया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटरी से उतरी ट्रेन, कानपुर में ट्रेन हादसा, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, Train Derials, Kanpur Train Accident, Shramshakti Express
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com