विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2016

कश्मीर : कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़, दो जवान घायल

कश्मीर : कुपवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़, दो जवान घायल
प्रतीकात्मक फोटो
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के निकट आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान में गुरुवार को सेना के दो जवान घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा के केरान सेक्टर में जारी अभियान में दो जवान घायल हो गए।

सूत्र ने कहा, "नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है। दोनों तरफ से गोलीबारी अभी भी जारी है।" इस बात की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि मुठभेड़ में शामिल आतंकवादी हाल में कश्मीर घाटी में घुसपैठ कर घुसे हैं या यहां किसी मौजूदा समूह का हिस्सा हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, आतंकवादी, मुठभेड़, कुपवाड़ा, दो जवान घायल, Jammu & Kashmir, Kupwara, Kupwara Encounter, Two Soldiers Injured
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com