
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रविवार को सुबह शुरू हुई मुठभेड़
आतंकी बकरीद पर मचाना चाहते थे तबाही
दो से तीन आतंकियों के छुपे होने की आशंका
पुलिस के डीजीपी के राजेन्द्रा ने कहा कि बकरीद के एक दिन इतना खूनखराबा करने का क्या मकसद हो सकता है? नापाक इरादे के साथ रविवार को कश्मीर के नौगाम में घुसपैठ करते हुए चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया था. 19 डिवीजन के कमांडर मेजर जनरल जेएस नैन ने कहा था कि इनसे मिले हथियार और गोला बारूद देखकर लगता है इनका इरादा भी खूनखराबा करना था.
रविवार को पुंछ में सेना ने जब मिनी सचिवालय की नई इमारत में तीन आतंकियों को मार गिराया तो लगा कि सारे आतंकी मारे जा चुके हैं. लेकिन छिपे आतंकियों ने आज सुबह दोबारा फायरिंग शुरू कर दी. तब सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया. इसके बाद एक और आतंकी को ढेर कर दिया गया. फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग रुक रुककर जारी है.
सेना के मुताबिक खुद के नुकसान से बचने के लिए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन धीरे-धीरे चलाया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है. जिस जगह पर यह मुठभेड़ हो रही है वह एलओसी से महज चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर है.