विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2023

रेवाड़ी में पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद चार लोगों को छुड़ाया

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चंगुल से अपहृत किए गए चार लोगों को छुड़ाया गया है, लेकिन मुठभेड़ के दौरान राजसिंह गांव निवासी देवानंद गोली लगने से घायल हो गए. 

रेवाड़ी में पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद चार लोगों को छुड़ाया
पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान राजसिंह गांव निवासी देवानंद गोली लगने से घायल हो गए. (प्रतीकात्‍मक)
जींद :

हरियाणा में जींद पुलिस ने रेवाड़ी स्थित राजस्थान बॉर्डर के पास जयसिंहपुर में बदमाशों से मुठभेड़ के बाद अपहृत किए गए चार लोगों को छुड़ा लिया. पुलिस ने बताया कि चारों लोगों को बंधक बनाकर उनके परिजनों से फिरौती मांगी गई थी. पुलिस के मुताबिक दोनों तरफ से गोलीबारी के दौरान एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. हालांकि, बदमाश गाड़ी छोड़कर राजस्थान की तरफ भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाए गए लोगों में से दो लोग जींद के तो दो लोग रतिया के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि छुड़ाए गए जींद निवासी सतीश नाम के एक व्यक्ति पर छह-सात आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुमित कुमार मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. सुमित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के बाद बदमाशों के चंगुल से अपहृत किए गए चार लोगों को छुड़ाया गया है, लेकिन मुठभेड़ के दौरान राजसिंह गांव निवासी देवानंद गोली लगने से घायल हो गए. 

इसके पहले राजेंद्र नगर निवासी ज्योति ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि पेशे से चालक उसका पति सतीश 26 अप्रैल को घर से निकला था, लेकिन उसका अपहरण कर लिया गया. 

उसने शिकायत में कहा कि अपहरणकर्ता उसे छोड़ने के बादले पांच लाख रुपये की मांग कर रहे हैं और पैसे नहीं देने पर सतीश को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. 

पुलिस ने बताया कि अपहृत लोगों में सतीश के अलावा गांव कंडेला निवासी मनजीत, रतिया निवासी जगदीश तथा राजसिंह शामिल थे. 

ये भी पढ़ें :

* पूर्वी भारत में मई महीने में लू चलने की संभावना : मौसम विज्ञान विभाग
* 5000 पुलिसकर्मी, 14 गांवों में 300 जगह छापे: हरियाणा पुलिस ने ऐसे दबोचे 125 साइबर अपराधी
* कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है, भले ही आज चुनाव हों : भूपेंद्र सिंह हुड्डा

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
"तिरुपति के प्रसादम में जानवर की चर्बी..." : चंद्रबाबू नायडू ने लगाया आरोप, YSRCP ने किया पलटवार
रेवाड़ी में पुलिस और अपहरणकर्ताओं के बीच मुठभेड़, गोलीबारी के बाद चार लोगों को छुड़ाया
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Next Article
नीरज चोपड़ा महज 1 सेमी से चैंपियन बनने से चूके, एंडरसन पीटर्स को पहला स्थान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com