विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2015

जम्‍मू-कश्‍मीर : तंगधार में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर : तंगधार में सेना-आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार सेक्‍टर में सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि दो अन्‍य जवान भी घायल हो गए। सेना और आतंकियों के बीच यह मुठभेड़ कल शाम चार बजे से जारी है।

जवाबी कार्रवाई में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है, लेकिन अभी तक ऑपरेशन पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

इलाके में घने जंगल होने की वजह से ऑपरेशन धीमी गति से चल रहा है। इसके अलावा कल रात ही केरन सेक्टर के जुमगुंड इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने विफल कर दिया। सेना ने इलाके में आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए अतिरिक्त जवान भी तैनात किए हैं।

उधर, जम्मू के पूंछ सेक्टर के सौजिया इलाके में भी रात साढ़े 11 बजे से लेकर साढ़े चार बजे सुबह तक पाकिस्तान ने फायरिंग की। गोलाबारी में 125 एमएम मोर्टार तक का इस्तेमाल किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तंगधार सेक्‍टर, तंगधार में मुठभेड़, आतंकियों से मुठभेड़, जम्‍मू-कश्‍मीर, जवान शहीद, भारतीय सेना, Tangdhar Sector, Encounter In Tangdhar, Militants, Encounter In Jammu & Kashmir, Jawan Killed, Indian Army
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com