विज्ञापन
Story ProgressBack

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू

एक अधिकारी ने कहा, "माना जाता है कि यह आतंकवादियों का वही समूह है, जिसने 5 मई को वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें वायु योद्धा विक्की पहाड़े की मौत हो गई थी और 4 अन्य वायु योद्धा घायल हो गए थे. 5 मई से सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया है. आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुंछ और राजौरी जिलों में छापेमारी की जा रही है."

Read Time: 2 mins
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना के काफिले पर हमले में एक व्यक्ति की मौत और बड़े पैमाने पर सुरक्षा अभियान शुरू किए जाने के कई दिनों बाद शुक्रवार को जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. यह जानकारी अधिकारियों ने दी. 

अधिकारियों ने बताया कि पुंछ के सिनाई टॉप इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.

एक अधिकारी ने कहा, "माना जाता है कि यह आतंकवादियों का वही समूह है, जिसने 5 मई को वायुसेना के एक वाहन पर हमला किया था, जिसमें वायु योद्धा विक्की पहाड़े की मौत हो गई थी और 4 अन्य वायु योद्धा घायल हो गए थे. 5 मई से सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया है. आतंकवादियों का पता लगाने के लिए पुंछ और राजौरी जिलों में छापेमारी की जा रही है."

सुरक्षा बलों का कहना है कि आतंकियों का यह समूह घने जंगली इलाके में सक्रिय है.

पुलिस ने दो आतंकवादियों के स्केच भी जारी किए, जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने वायु ना के वाहनों पर हमला किया था. सुरक्षा बलों ने सीसीटीवी कैमरे से कैद की गई वीडियो क्लिप से ली गई 3 आतंकवादियों की तस्वीरें भी जारी कीं. शीर्ष सूत्रों ने कहा कि ये तीनों आतंकवादी सुरक्षा बलों की मोस्ट वांटेड सूची में हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
'ये रिश्ता क्या कहलाता है?' दर्शन-पवित्रा ने इस लाइन का फैन से लिया खूनी बदला?
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, दो अन्य घायल
Next Article
छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में आठ नक्सली ढेर, एक जवान शहीद, दो अन्य घायल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;