विज्ञापन
This Article is From Nov 16, 2022

एलन मस्क ने ट्वीट कर कर्मचारियों को निकालने के लिए मांगी माफी

एलन मस्क ने ट्वीट कर कर्मचारियों को निकालने के लिए माफी मांगी है. मंगलवार रात मस्क ने ट्वीट किया, "मैं इन प्रतिभाओं को निकालने के लिए क्षमा चाहता हूं. निःसंदेह उनकी अपार प्रतिभा किसी दूसरी जगह बहुत काम आएगी."मस्क ने कई कर्मचारियों को निकाल दिया है, जो प्रोटोकॉल के अनुसार ट्विटर और कंपनी के स्लैक पर उनकी आलोचना कर रहे थे."

एलन मस्क ने ट्वीट कर कर्मचारियों को निकालने के लिए मांगी माफी

एलन मस्क ने ट्वीट कर कर्मचारियों को निकालने के लिए माफी मांगी है. मंगलवार रात मस्क ने ट्वीट किया, "मैं इन प्रतिभाओं को निकालने के लिए क्षमा चाहता हूं. निःसंदेह उनकी अपार प्रतिभा किसी दूसरी जगह बहुत काम आएगी."मस्क ने कई कर्मचारियों को निकाल दिया है, जो प्रोटोकॉल के अनुसार ट्विटर और कंपनी के स्लैक पर उनकी आलोचना कर रहे थे."

एक दिन पहले मस्क ने एक मामले में ट्वीट कर फायरिंग की घोषणा की थी. दूसरे में, एक पूर्व कर्मचारी ने कहा कि नए ट्विटर बॉस को खुले तौर पर फटकार लगाने के बाद उसे निकाल दिया गया था.

एंड्रॉइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए ट्विटर के ऐप पर काम करने वाले इंजीनियर एरिक फ्रोहनहोफर ने रविवार को मस्क के एक ट्वीट को एक टिप्पणी के साथ रीपोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि मस्क की ट्विटर के ऐप के तकनीकी हिस्से की समझ "गलत" थी. मस्क ने जवाब दिया और फ्रॉनहोफर को विस्तृत करने के लिए कहा.

सोमवार की सुबह मस्क ने लिखा कि फ्रॉनहोफर को निकाल दिया गया है. फ्रोहनहोफर ने उस पोस्ट को रीट्वीट किया, और एक इमोजी भी शामिल किया, जिसका इस्तेमाल कई कर्मचारियों ने इस महीने की शुरुआत में किया था.

ये भी पढें:-
एयरएशिया ने एयरएशिया इंडिया में अपनी बाकी हिस्सेदारी एयर इंडिया को बेची

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com