विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2025

कुछ ही देर में होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी

चुनाव आयोग आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा करने जा रहा है. चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि चुनाव एक ही चरण में संपन्न कराए जा सकते हैं.

कुछ ही देर में होगा दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी
दिल्ली में आज चुनाव की तारीखों का ऐलान.
नई दिल्ली:

चुनाव आयोग दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही देर में करने वाला है. सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि मतदाता सूचियों से नामों को हटाने या जोड़ने में उचित प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाता है, किसी भी हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं है. मतदाता सूची में गलत तरीके से नाम जोड़ने या हटाने के बारे में अफवाहें फैलाई जा रही हैं. मतदाता सूचियों से नामों को हटाने या जोड़ने में उचित प्रक्रिया का सख्ती से पालन किया जाता है, किसी भी हेरफेर की कोई गुंजाइश नहीं है. बता दें दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. चुनाव आयोग दिल्ली के विज्ञान भवन में चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. साल 2020 में 6 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान किया गया था. 8 फरवरी को वोटिंग के बाद 11 फरवरी को वोटों की गिनती की गई थी. जिसमें आम आदमी पार्टी को बंपर जीत मिली थी. चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा ने आठ सीटों पर जीत हासिल की थी.

आचार संहिता कब होगी लागू?

तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो जाएगी. चुनाव की घोषणा से चुनाव की तारीख के बीच 30 दिन का अंतर होता है. माना जा रहा है कि 8-9 फरवरी को चुनाव करवाए जा सकते हैं. लोगों की सहभागिता चुनाव आयोग के सामने सबसे बड़ी चुनौती है. पिछले चुनाव में 2015 की तुलना में पांच फीसदी कम वोट पड़े थे, ये चिंता का विषय रहा है.

फरवरी के दूसरे हफ्ते में हो सकते हैं चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. अब सिर्फ तारीखों का ही इंतजार है. वोटर्स लिस्ट में संशोधन का काम भी पूरा हो गया है. साल 2020 में 6 जनवरी को चुनाव का ऐलान किया गया था. उसी दिन मतदाता सूची भी चुनाव आयोग ने जारी की थी. माना जा रहा है कि फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव

बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने चुनाव को लेकर पूरा दमखम लगा दिया है. पिछले पांच दिनों में पीएम मोदी ने दो बड़ी रैलियां की हैं और दिल्लीवालों को बड़ी सौगात दी है. इससे समझा जा सकता है कि बीजेपी दिल्ली की गद्दी से 27 साल का सूखा मिटाने की भरपूर कोशिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें-दिल्ली की वो 5 सीटें जहां AAP को मिलती रही है बड़ी जीत, जानिए क्या है इस बार के समीकरण

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com