Election Results 2023: चार राज्यों के चुनाव (Assembly Elections Results) में बीजेपी की आंधी ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दिया है. नतीजों-रुझानों में कांग्रेस तेलंगाना के अलावा कहीं सत्ता में आती नहीं दिख रही. तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को तेलंगाना की जनता ने नकार दिया है. एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार ही राजस्थान और मध्यप्रदेश में ंकांग्रेस को जीत मिली. हालांकि छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए.
बीजेपी में जीत का जश्न मनना शुरु कर दिया है. रविवार शाम पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है. आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है...आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है.
Highlights...
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में 50 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं, जिनमें 20 भाजपा, 28 कांग्रेस और दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि, मुख्य राजनीतिक दलों की केवल 18 महिलाएं ही चुनाव जीत सकीं.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. जिन अन्य प्रमुख मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा उनमें अटेर से अरविंद भदोरिया, हरदा से कमल पटेल और बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन शामिल हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनादेश को स्वीकार करते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. गहलोत ने चुनाव परिणामों को सभी के लिए अप्रत्याशित बताया.
PM मोदी हमेशा नई चुनावी रणनीति लेकर आते हैं. इन चुनावों में उन्होंने साफ कर दिया कि बीजेपी ही नहीं देश के सभी नेताओं में अगर एक नेता पर जनता सबसे ज्यादा भरोसा करती है तो वो पीएम मोदी हैं.
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है और सभी 199 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. राजस्थान में भाजपा ने 115 सीटें और कांग्रेस ने 69 सीटें जीतीं हैं.
After the completion of the counting of votes for Rajasthan Assembly Elections, BJP won 115 seats and Congress won 69 seats. pic.twitter.com/Pk6IUS7aVv
- ANI (@ANI) December 3, 2023
#ResultsWithNDTV | राजस्थान में कांग्रेस को क्यों देखना पड़ा हार का मुंह? जानिए- पांच मुख्य वजह#ElectionResults #AssemblyElections2023 @harsha_ndtv pic.twitter.com/jEyOhdNBNL
- NDTV India (@ndtvindia) December 3, 2023
नई दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया और सभी के सुख-सौभाग्य के लिए प्रार्थना की।
आज जनाकांक्षाओं की यह भव्य विजय, जनसेवा व 'विकसित भारत' के हमारे संकल्प को नवीन ऊर्जा व सामर्थ्य प्रदान करे, यह कामना करता हूँ।... pic.twitter.com/GZYTNpYDlw
4 में से 3 राज्यों में बीजेपी को कैसे मिला बहुमत? किस रणनीति के साथ दर्ज की जीत? देखिए NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया का विश्लेषण
#ElectionWithNDTV | 4 में से 3 राज्यों में बीजेपी को कैसे मिला बहुमत? किस रणनीति के साथ दर्ज की जीत? देखिए NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया का विश्लेषण#ElectionResults #AssemblyElections2023 @awasthis @NidhiKNDTV @sanjaypugalia @akhileshsharma1 pic.twitter.com/mLnSk6Fcce
- NDTV India (@ndtvindia) December 3, 2023
Chhattisgarh CM and Congress leader Bhupesh Baghel hands over his resignation to the Governor following the defeat of Congress in Chhattisgarh pic.twitter.com/VT5Av4wDQZ
- ANI (@ANI) December 3, 2023
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "...आज मानिक राव टेगौर के नेतृत्व में हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने की पेशकश की. नवनिर्वाचित सदन में 65 सदस्यों के साथ सरकार बनाने का दावा करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की है, कल सुबह 9:30 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस पार्टी में हमारी एक प्रक्रिया है, हम उसका पालन करेंगे..."
#ResultsWithNDTV | मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प#ElectionResults pic.twitter.com/z5zomkrOps
- NDTV India (@ndtvindia) December 3, 2023
#ResultsWithNDTV | कांग्रेस की 3 राज्यों में हार, इंडिया गठबंधन के लिए कैसे अच्छा? सुनिए समीक्षकों की राय#ElectionResults #AssemblyElections2023 @NaghmaSahar @DeoSikta @bahugunasushil pic.twitter.com/ognblP1yLz
- NDTV India (@ndtvindia) December 3, 2023
#ResultsWithNDTV | जनता ने PM मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है: चुनावी नतीजों पर CM योगी#ElectionResults #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/1txbgRKmJu
- NDTV India (@ndtvindia) December 3, 2023
#ResultsWithNDTV | कमलनाथ के फैसलों के कारण मध्य प्रदेश हारी कांग्रेस, देखिए क्या कहते हैं विश्लेषक#ElectionResults #AssemblyElections2023 @awasthis @BabaManoranjan @NidhiKNDTV pic.twitter.com/e1C5Rh4Sdb
- NDTV India (@ndtvindia) December 3, 2023
विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम (Assembly Election Results 2023) घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने न सिर्फ़ दो नए राज्यों में सरकार बनाने का अधिकार हासिल किया है, बल्कि अब वह देश की 41 फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी पर खुद अपने बूते राज करने जा रही है, और अगर गठबंधन सहयोगियों के लिहाज़ से शासन करने की बात करें, तो BJP अब देश की आधी से ज़्यादा आबादी पर राज कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "भाजपा ने तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छा वोट प्रतिशत भी मिला है... पहले हमारी एक सीट थी लेकिन अब हम 8 पर पहुंच गए हैं. कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, KCR और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हराकर उन्होंने भाजपा का झंड़ा लहराया है."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि विश्व में मंदी का असर भारत पर पड़ेगा लेकिन भारत ने हर आंकलन से बेहतर प्रदर्शन किया. आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती आर्थिक ताकत है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है. इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पन अतूलनीय है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ... चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो... इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी... आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है..."
#WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है। आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है...आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है।"#ElectionResults https://t.co/DRCEF778VV pic.twitter.com/YSOGxDtkmT
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
#WATCH दिल्ली भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव जीता और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़त बनाई है।#ElectionResults pic.twitter.com/eAccTM13T1
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
Madhya Pradesh: CM Shivraj Singh Chouhan wins from Budhni assembly seat
- ANI Digital (@ani_digital) December 3, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/jLl5NU1RVf#MadhyaPradeshElection2023 #ShivrajSinghChouhan #BJP pic.twitter.com/wO4AP7I4sC
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोशल मीडिया X पर लिखा कि तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है. यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है. यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है.
तेलंगाना की जनता ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनादेश दिया है। यह प्रजाला तेलंगाना की जीत है। यह प्रदेश की जनता और कांग्रेस पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत है।
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) December 3, 2023
तेलंगाना की जनता को तह-ए-दिल से धन्यवाद।कांग्रेस पार्टी तेलंगाना में शांति, समृद्धि और प्रगति के...
#WATCH | A clash broke out between BJP and Congress workers in Madhya Pradesh's Shajapur; police used lathi charge to disperse them.
- ANI (@ANI) December 3, 2023
More details awaited. pic.twitter.com/lXBEtzumme
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया X पर लिखा- खम्मा घणी राजस्थान! राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है.
जनता-जनार्दन को नमन!
- Narendra Modi (@narendramodi) December 3, 2023
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा @BJP4India में है।
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों...
राजस्थान में चुनाव नतीजों को लेकर अशोक गहलोत ने कहा- हम जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं.
राजस्थान की जनता द्वारा दिए गए जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं। यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है। यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे।
- Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 3, 2023
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं। मेरी उनको सलाह है...
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत 5.30 बजे राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल के घमंड को तोड़ दिया है.
राजस्थान में बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि जन-मन में तो थे ही मोदी, जनमत में भी मोदी ही मोदी.
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को बहुमत के बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया X पर लिखा है- देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी.
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 71, बीआरएस 36, बीजेपी+ 8 और एआईएमआईएम-4 पर आगे चल रही है. बीआरएस नेता और सीएम के चंद्रशेखर राव कामारेड्डी सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं गजवेल सीट से आगे चल रहे हैं.
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 70, बीआरएस को 39, बीजेपी प्लस 7, एआईएमआईएम 3 सीटों पर आगे चल रही है.
मध्य प्रदेश के दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अब आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे चल रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे चल रहे हैं. इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे और नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से आगे चल रहे हैं.
मध्य प्रदेश के खरगोन से भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार पूर्व मंत्री 1750 वोट आगे, भगवानपुरा में कांग्रेस के केदार डाबर 7203 वोटों से आगे. कसरावद से भाजपा प्रत्याशी आत्माराम पटेल 3131 वोटों से आगे.भिकंगाव से नंदा ब्रह्मा 1533 से आगे, बड़वाह से सचिन बिरलाए 1215 वोटों से आगे और महेश्वर से विजय लक्ष्मी 4862 वोटों से आगे.
तेलंगाना में कांग्रेस+ 68, बीआरएस- 38, बीजेपी+ 9, एआईएमआईएम-3, अन्य-1 सीट पर आगे चल रहे हैं.
राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस+ 42, बीजेपी 35, अन्य-2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. प्रदेश में राज बदलेगा या रिवाज ये थोड़ी देर में साफ हो जाएगा.
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 7, बीजेपी+6 और बीआरएस 6 सीटों पर आगे चल रही है. एआईएमआईएम-1 सीट पर आगे चल रही है.
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ यानी चार राज्यों में मतगणना शुरू हो चुकी है.
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर बीजेपी उम्मीदवार रामेश्वर शर्मा ने कहा, "आशीर्वाद की बौछार होगी, चौतरफा कमल खिलेंगे...कांग्रेस ने अपनी 62 साल की राजनीति में लोगों को क्या दिया है?" pic.twitter.com/9ZeHIlu4OM
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
छत्तीसगढ़ के रायपुर के मतगणना केंद्र का हाल... थोड़ी देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
#WATCH छत्तीसगढ़: रायपुर में मतगणना केंद्र पर तैयारियां चल रही हैं, जहां विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू होगी। pic.twitter.com/RbfEEN0Gbv
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
मध्य प्रदेश में मतगणना को लेकर कांग्रेस के नेता जीतू पटवारी बोले- कुशासन का अंत होगा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार किया.
#WATCH इंदौर, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा, "कुशासन का अंत होने वाला है। भाजपा ने जिस प्रकार का तांडव लोकतंत्र की मर्यादा को तार-तार कर किया था, विधायकों की मंडी लगाई देश ने देखा है। इन सब परिस्थितियों के बाद लोगों ने महंगाई, बेरोजगारी, बिमारी... pic.twitter.com/Z9qL6kIWAL
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
#WATCH बिलासपुर, छत्तीसगढ़: वोटों की गिनती पर भाजपा नेता छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, "कांग्रेस पार्टी डरी हुई है, घबराई हुई है। जब भी कांग्रेस हारने वाली होती है या हारती है थो आरोप लगाती है। कभी EVM पर सवाल उठाते हैं कभी संविधान बदलने की बात करते हैं, कभी कुछ और... pic.twitter.com/MuM8djmuEm
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
बीजेपी नेता अरविंद सिंह भदोरिया बोले- कांग्रेस के दावे खोखले साबित होंगे. प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.
#WATCH भोपाल, मध्य प्रदेश: वोटों की गिनती पर भाजपा नेता अरविंद सिंह भदोरिया ने कहा, "जनता की कृपा से मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनने वाली है। जनता के हितों के साथ अगर कोई खड़े रहे हैं तो वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान थे...कांग्रेस के दावे खोखले... pic.twitter.com/eruBLMh5D9
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जताया कांग्रेस की जीत का भरोसा
#WATCH जयपुर, राजस्थान: आगामी विधानसभा चुनाव नतीजों पर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "राजस्थान के मतदाताओं ने पार्टी के सुशासन के कारण कांग्रेस उम्मीदवारों पर अपना पूरा विश्वास और समर्थन दिखाया है...कांग्रेस की गारंटी और 5 साल के काम के कारण जनता चाहती है कि यह... pic.twitter.com/gYID33XowW
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
तेलंगाना में भी थोड़ी देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. इसके लिए मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी है.
#WATCH तेलंगाना: हैदराबाद में मतगणना केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है, कुछ ही देर में वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। pic.twitter.com/G2cAbNwiVD
- ANI_HindiNews (@AHindinews) December 3, 2023
राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी.
मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी. राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था.