विज्ञापन
1 year ago
नई दिल्‍ली :

Election Results 2023: चार राज्यों के चुनाव (Assembly Elections Results) में बीजेपी की आंधी ने तीन राज्यों में कांग्रेस का सफ़ाया कर दिया है. नतीजों-रुझानों में कांग्रेस तेलंगाना के अलावा कहीं सत्ता में आती नहीं दिख रही. तेलंगाना में केसीआर की भारत राष्ट्र समिति को तेलंगाना की जनता ने नकार दिया है. एग्जिट पोल के अनुमानों के अनुसार ही राजस्थान और मध्यप्रदेश में ंकांग्रेस को जीत मिली. हालांकि छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के अनुमान गलत साबित हुए. 

बीजेपी में जीत का जश्न मनना शुरु कर दिया है. रविवार शाम पीएम मोदी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए बीजेपी मुख्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज की विजय ऐतिहासिक है, अभूतपूर्व है. आज सबका साथ, सबका विकास की जीत हुई है...आज ईमानदारी, पारदर्शिता और सुशासन की जीत हुई है. 

Highlights...

मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
मिजोरम विधानसभा चुनाव की आज होने वाली मतगणना के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. इस बार चुनाव में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ), जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है. आज सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. 

राजस्थान चुनाव परिणाम : विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या घटी
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 में 50 महिला उम्मीदवार मैदान में थीं, जिनमें 20 भाजपा, 28 कांग्रेस और दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं. हालांकि, मुख्य राजनीतिक दलों की केवल 18 महिलाएं ही चुनाव जीत सकीं.
MP : नरोत्तम मिश्र सहित शिवराज मंत्रिमंडल के दस से अधिक मंत्री हारे
मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र भारती से 7,742 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. जिन अन्य प्रमुख मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा उनमें अटेर से अरविंद भदोरिया, हरदा से कमल पटेल और बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन शामिल हैं.
राजस्थान में कायम रहा रिवाज, मतदाताओं ने बदली सरकार; BJP को बहुमत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनादेश को स्वीकार करते हुए अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. गहलोत ने चुनाव परिणामों को सभी के लिए अप्रत्याशित बताया. 

PM मोदी ने MP, राजस्‍थान और छत्तीसगढ़ में BJP के लिए कैसे लगाई जीत की 'हैट्रिक'?
PM मोदी हमेशा नई चुनावी रणनीति लेकर आते हैं. इन चुनावों में उन्‍होंने साफ कर दिया कि बीजेपी ही नहीं देश के सभी नेताओं में अगर एक नेता पर जनता सबसे ज्‍यादा भरोसा करती है तो वो पीएम मोदी हैं.
Election 2023 : उमर अब्‍दुल्‍ला बोले - विधानसभा चुनावों में अन्य दलों की जीत में जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए ज्यादा कुछ नहीं
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि दूसरे राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में अन्य दलों को मिली जीत में जम्मू कश्मीर के लोगों को खुश होने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है. अब्दुल्ला ने उधमपुर जिले के टिकरी में पार्टी कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय सम्मेलन में संबोधित करते हुए कहा,''देश के विभिन्न राज्यों में हुए चुनावों में अन्य दलों को मिली जीत में जम्मू-कश्मीर के लोगों के खुश होने के लिए ज्यादा कुछ नहीं है क्योंकि उन्हें चुनाव देखे कई साल गुजर गए हैं.''

Chhattisgarh Election Results : छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती पूरी, बीजेपी ने 54 और कांग्रेस ने 35 सीटें जीती
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई है. इन चुनावों में बीजेपी ने राज्‍य में 54 सीटें और कांग्रेस ने 35 सीटें जीती हैं. 
Election 2023 : राजस्‍थान में सभी सीटों के आए परिणाम, बीजेपी को 115 और कांग्रेस को 69 सीटें
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है और सभी 199 सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. राजस्‍थान में भाजपा ने 115 सीटें और कांग्रेस ने 69 सीटें जीतीं हैं. 
राजस्थान में कांग्रेस को क्यों देखना पड़ा हार का मुंह? जानिए- पांच मुख्य वजह
हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे जेपी नड्डा
4 में से 3 राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को शानदार जीत मिली है. पार्टी की जीत के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पूजा करने के लिए नई दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे.  

नई दिल्ली के कनाॅट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया और सभी के सुख-सौभाग्य के लिए प्रार्थना की।

आज जनाकांक्षाओं की यह भव्य विजय, जनसेवा व 'विकसित भारत' के हमारे संकल्प को नवीन ऊर्जा व सामर्थ्य प्रदान करे, यह कामना करता हूँ।... pic.twitter.com/GZYTNpYDlw

- Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) December 3, 2023 >
4 में से 3 राज्यों में बीजेपी को कैसे मिला बहुमत?
4 में से 3 राज्यों में बीजेपी को कैसे मिला बहुमत? किस रणनीति के साथ दर्ज की जीत? देखिए NDTV के एडिटर-इन-चीफ संजय पुगलिया का विश्लेषण
मप्र, राजस्थान, तेलंगाना में एक फीसदी से भी कम मतदाताओं ने ‘नोटा’ चुना; छत्तीसगढ़ में 1.29 फीसदी ने
रविवार को जिन चार राज्यों में मतगणना हो रही है, उनके आंकड़ों से यह प्रदर्शित होता है कि इनमें से तीन प्रदेश में एक प्रतिशत से भी कम मतदाताओं ने हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में 'उपरोक्त में से कोई नहीं' (नोटा) का विकल्प चुना. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से यह जानकारी मिली. विधानसभा चुनाव पांच राज्यों में कराये गए हैं और मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में मतगणना रविवार को हुई, जबकि मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी. 
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सौंपा इस्तीफा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
हम हताश नहीं हुए हैं: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा, "आज चार राज्यों के चुनाव के परिणाम आए हैं, हम जनाधार का सम्मान करते हैं... नतीजें निराशाजनक हैं लेकिन हम हताश नहीं हुए हैं... हार कर फिर खड़े होना बहादूर योद्धा का काम है, हमारे कार्यकर्ता बहादूर योद्धा हैं..."
कांग्रेस नेताओं ने तेलंगाना में राज्यपाल से मुलाकात की
 कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा, "...आज मानिक राव टेगौर के नेतृत्व में हमने राज्यपाल से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने की पेशकश की. नवनिर्वाचित सदन में 65 सदस्यों के साथ सरकार बनाने का दावा करने के लिए राज्यपाल से मुलाकात की है, कल सुबह 9:30 बजे नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई गई है. कांग्रेस पार्टी में हमारी एक प्रक्रिया है, हम उसका पालन करेंगे..."
"ना कांटा मिला ना टक्कर'...": शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "इस बार की विजय बहुत बड़ी है। कुछ लोगों ने कहा कि सत्ता विरोधी लहर है और कुछ ने कहा 'कांटे की टक्कर है लेकिन ना कांटा मिला ना टक्कर'..."
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
जनता ने PM मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है: चुनावी नतीजों पर CM योगी
कमलनाथ के फैसलों के कारण मध्य प्रदेश हारी कांग्रेस, देखिए क्या कहते हैं विश्लेषक
अब देश की आधी से ज़्यादा आबादी पर BJP का राज, कांग्रेस राज सिमटा 8.5% हिन्दुस्तानियों पर
विधानसभा चुनाव 2023 के परिणाम (Assembly Election Results 2023) घोषित होते ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने न सिर्फ़ दो नए राज्यों में सरकार बनाने का अधिकार हासिल किया है, बल्कि अब वह देश की 41 फ़ीसदी से ज़्यादा आबादी पर खुद अपने बूते राज करने जा रही है, और अगर गठबंधन सहयोगियों के लिहाज़ से शासन करने की बात करें, तो BJP अब देश की आधी से ज़्यादा आबादी पर राज कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
यह भाजपा के डबल इंजन सरकार के कार्यों की विजय है: शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "यह PM मोदी के प्रति विश्वास, यह भाजपा के डबल इंजन सरकार के कार्यों की विजय है...यह भाजपा पर मध्य प्रदेश के साढ़े 9 करोड़ जनता का विश्वास है. मैं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं, यह उनकी विजय है. यह गरीबों, किसानों, नौजवानों, माताओं-बहनों की विजय है."
तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा- हमने अच्छा प्रदर्शन किया है
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने कहा, "भाजपा ने तेलंगाना में अच्छा प्रदर्शन किया है और अच्छा वोट प्रतिशत भी मिला है... पहले हमारी एक सीट थी लेकिन अब हम 8 पर पहुंच गए हैं. कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने अच्छा प्रदर्शन किया है, KCR और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को हराकर उन्होंने भाजपा का झंड़ा लहराया है."
भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती आर्थिक ताकत है: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग कह रहे थे कि विश्व में मंदी का असर भारत पर पड़ेगा लेकिन भारत ने हर आंकलन से बेहतर प्रदर्शन किया. आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती आर्थिक ताकत है..."
आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है. इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पन अतूलनीय है..."
आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है: PM मोदी
आज हर एक फर्स्ट टाइम वोटर गर्व से कह रहा है ​कि वो खुद जीता है. इस जीत में हर महिला अपनी जीत देख रही है.  इस जीत में बेहतर भविष्य का सपना देखने वाला हर युवा अपनी जीत देख रहा है.  हर वो नागरिक इसे अपनी सफलता समझ रहा है, जो 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र देखना चाहता है.
तेलंगाना की जनता का आभार: PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी."

देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है: प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ... चुनाव के नतीजों ने एक और बात स्पष्ट की है कि देश का युवा सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है. जहां भी सरकारों ने युवाओं के खिलाफ काम किया है वे सरकारें सत्ता से बाहर हुई है, चाहे राजस्थान, छत्तीसगढ़ या तेलंगाना हो... इन तीनों राज्यों में सत्ता में बैठे दल अब सत्ता से बाहर हैं..."
".... निर्णय के सामने नतमस्तक हूं": PM मोदी
पीएम ने कहा कि मैं अपनी माताओं-बहनों-बेटियों के सामने, मैं अपने युवा साथियों के सामने, मैं अपने किसान साथियों के सामने,मैं अपने गरीब परिवारों के सामने, उनके निर्णय के सामने नतमस्तक हूं.

देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई : PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस चुनाव में देश को जातियों में बांटने की बहुत कोशिशें हुई लेकिन मैं लगातार कह रहा था कि मेरे लिए देश में 4 जातियां ही सबसे बड़ी जातियां है. जब मैं इन 4 जातियों की बात करता हूं तब हमारी नारी, युवा, किसान और हमारे गरीब परिवार इन 4 जातियों को सशक्त करने से ही देश सशक्त होने वाला है..."
नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "... मैं अक्सर कहता था कि नारी शक्ति यह ठान कर निकली है कि भाजपा का परचम लहराएंगी... आज नारी शक्ति वंदन अधिनियम ने देश की माताओं-बेटियों के मन में नया विश्वास जगाया है..."
आज का दिन एतिहासिक है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन एतिहासिक है. आज सबका साथ सबका विकास की भावना की जीत हुई है. आज विकसित भारत के अह्वान की जीत हुई है. आज आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की जीत हुई है. आज भारत के विकास के लिए राज्यों का विकास की सोच की जीत हुई है. आज इमानदारी और पारदर्शिता की जीत हुई है. आज सुशासन की जीत हुई है. 
पीएम मोदी ने हमेशा चैलेंज को स्वीकार किया है: जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "भाजपा जब भी कोई चुनाव लड़ती है चाहे राज्य का चुनाव हो या देश का चुनाव हो, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमेशा नेतृत्व को संभाला है और उस चैलेंज को स्वीकार किया है."
बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी
दिल्ली भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव जीता और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बढ़त बनाई है.
‘तेलंगाना में कांग्रेस सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 4 या 9 दिसंबर को संभावित’
तेलंगाना पुलिस ने रविवार को कहा कि उसे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी ने चार या नौ दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने के लिए कहा है. कांग्रेस पार्टी 60 सीट के साधारण बहुमत के आंकड़े को आसानी से पार करती दिख रही है. रेड्डी ने रविवार को राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार से शपथ ग्रहण समारोह के लिए सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा. 
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से जीते
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली है. सीएम शिवराज सिंह चौहान बधुनी विधानसभा सीट से चुनाव जीत गए हैं. 
MP Election Results: मध्य प्रदेश में बीजेपी 46 सीटें जीती और 120 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड जीत की ओर बढ़ती दिख रही है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश की 230 विधानसभा सीट में से भाजपा के उम्मीदवार 46 सीट जीत चुके हैं जबकि 120 सीट पर आगे चल रहे हैं.
भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस विधायक मलिंगा हारे
भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा चुनाव हार गए हैं. बाड़ी विधानसभा सीट पर मलिंगा को बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार जसवंत सिंह गुर्जर से 27424 मतों के अंतर से पराजित किया.गुर्जर को 106060 मत प्राप्त हुये और उन्हें विजेता घोषित किया गया.
Election Results: यह प्रदेश की जनता और पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की जीत : प्रियंका गांधी वाड्रा
Election Results: जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं : राहुल गांधी
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद - प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया.
जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं : अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा- जनता के दिल में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी हैं... आज के चुनाव परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं.नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है. इस अपार समर्थन के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को नमन करता हूं. भाजपा की इस भव्य विजय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बहुत-बहुत बधाई।.
Election Result: जनता का आभार व्यक्त करता हूं -अमित शाह
चुनाव परिणामों को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत मोदी जी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है. जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
MP Election Results: एमपी के शाजापुर में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
मध्य प्रदेश के शाजापुर में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है. पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
Election Results: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा- खम्मा घणी राजस्थान!
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया X पर लिखा- खम्मा घणी राजस्थान! राजस्थान में भाजपा की भव्य विजय के लिए प्रदेश की जनता को हार्दिक धन्यवाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता ने सेवा, सुशासन और विकास पर मुहर लगाई है.
Election Results: राजनाथ सिंह बोले- पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व और बीजेपी के प्रति जनविश्वास की जीत
चुनावों के परिणाम को लेकर राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा- मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड विजय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के करिश्माई नेतृत्व और भाजपा के प्रति प्रबल जनविश्वास की जीत है.
Election Results: पीएम मोदी बोले- जनता जनार्दन को नमन
चुनाव नतीजों को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है कि जनता-जनार्दन को नमन! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा बीजेपी में है.  मैं उन्हें भरोसा देता हूं कि आपके कल्याण के लिए हम निरंतर अथक परिश्रम करते रहेंगे.
Rajasthan election results 2023: हम जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं - अशोक गहलोत
Election Results: बीजेपी की बढ़त पर गोवा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना में बीजेपी की बढ़त पर गोवा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया.
Rajasthan Election Results: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक सीट से जीते
कांग्रेस नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र से 29,475 मतों से जीत दर्ज की. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सचिन पायलट को कुल 1,05,812 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के अजीत सिंह मेहता को पराजित किया जिन्हें 76,337 वोट मिलेय.

बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने बीजेपी की प्रचंड जीत पर कही ये बात
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं की सटीक डिलीवरी ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी को गरीबों का मसीहा बना दिया है.
Election Results: राहुल गांधी का पनौती शब्द कांग्रेस के खिलाफ गया होता तो तेलंगाना में क्यों नहीं गया
चुनावों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड लहर को लेकर शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि अगर राहुल गांधी का पनौती शब्द कांग्रेस के खिलाफ गया होता तो तेलंगाना में क्यों नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. दरअसल, कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के खिलाफ प्रचार में इस्तेमाल किए गए 'पनौती' शब्द के चलते भी कांग्रेस को नुकसान हुआ.

मध्य प्रदेश में जीत का श्रेय शिवराज सिंह चौहान को जाना चाहिए ; संजय राउत
शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि एमपी का श्रेय निश्चित रूप से शिवराज सिंह चौहान को जाना चाहिए. वे चुनाव से पहले महिलाओं को सीधे लाभ देने वाली योजनाएं लेकर आए.  अगर राहुल गांधी का पनौती शब्द कांग्रेस के खिलाफ गया होता तो तेलंगाना में क्यों नहीं, ऐसा कुछ नहीं है. संजय राउत ने 6 दिसंबर को इंडिया एलायंस की बैठक बुलाई गई है.. कई बातों पर चर्चा होगी.. इंडिया एलायंस मजबूत है.

चुनाव नतीजे : यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी इस अंदाज में बधाई

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया x पर लिखा कि ये ऐतिहासिक जीत पीएम मोदी के मार्गदर्शन और नेतृत्व के साथ लोककल्याणकारी विजन और नीतियों के साथ समग्र विकास के संकल्प के प्रति के नागरिकों के अटूट विश्वास का प्रतीक है. 
सीएम अशोक गहलोत आज सौंपेंगे इस्तीफा
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत 5.30 बजे राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपेंगे. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 
Rajasthan Election Results: राजस्थान में वसुंधरा राजे ने जीत को लेकर कही ये बात
राजस्थान में बीजेपी की नेता वसुंधरा राजे ने चुनाव के परिणामों में उनकी पार्टी की जीत पर कहा कि जनता ने कांग्रेस के कुशासन को नकार दिया है. राजे  झालरापाटन सीट से जीत गई हैं. रुझानों में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बीच राजे ने कहा कि राजस्थान की ये शानदार जीत हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्र 'सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास' की जीत है. उनकी दी हुई 'गारंटी' की जीत है. यह जीत हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी की रणनीति की जीत है और यह जीत हमारे (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है.'
MP Election Results: मध्य प्रदेश में पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में
मध्य प्रदेश चुनाव का पहला नतीजा बीजेपी के पक्ष में गया है. नेपानगर से बीजेपी की मंजू राजेंद्र दादू ने कांग्रेस की गेंदू बाई को 44, 805 मतों के अंतर से पराजित किया.
Rajasthan Election Results: वसुंधरा राजे ने झालरापाटन सीट से जीत हासिल की
राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से चुनाव जीत गईं. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक- राजे ने 53,193 मतों से जीत हासिल की है.
Telangana Election Results 2023: तेलंगाना में जुक्कल और मेडक से कांग्रेस ने जीत की हासिल

निर्वाचन आयोग के मुताबिक - तेलंगाना में कांग्रेस ने जुक्कल और मेडक से जीत हासिल कर ली है. बीआरएस ने कुथबुल्लापुर सीट जीती.
Election Results 2023: कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं : केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह जीत खास है. देश को प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास है. इन चुनावों में यह स्पष्ट तौर पर उभरा है कि लोग डबल इंजन की सरकार चाहते हैं और पीएम मोदी के विकास और गरीब कल्याण में विश्वास रखते हैं. मानना होगा कि कांग्रेस की गारंटियां फेल हो गईं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार पर मुहर लगी है. विपक्ष ने जितना कीचड़ उछाला, उतना ही मोदी जी निखर कर आए, उतना ही कमल खिला.
Election Results: स्मृति ईरानी बोलीं- PM मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा
तीन राज्यों में जीत को लेकर स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर जनता ने जो भरोसा दिखाया है. भाजपा के कार्यकर्ता होने के नाते हम जनता के प्रति कृतज्ञता का भाव रखते हैं. गांधी परिवार ने जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर की, जिस प्रकार का कटाक्ष विपक्ष के नेताओं ने पीएम मोदी पर किया वो कटाक्ष गांधी परिवार को महंगा पड़ा है. 
Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के मित्रों को यूं कहा-शुक्रिया
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी की जीत को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया के मेरे मित्रों पूरे कैंपने के दौरान आपका जो प्यार, सहयोग और स्नेह मिला, वो अद्भुत और अभूतपूर्व था. आपके प्यार और सहयोग के जरिए आज  बीजेपी ने मध्य प्रदेश में ऐतिहासिक सफलता हासिल की .
Chhattisgarh Election Results 2023: चुनाव हारे पूर्व मंत्रियों में से ज्यादातर मतगणना में आगे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने उन नेताओं पर एक बार फिर भरोसा जताया था जो पिछली सरकार में मंत्री थे और चुनाव हार गए थे। राज्य में जारी मतगणना के रुझानों में इनमें से पांच उम्मीदवार आगे हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक भैयालाल राजवाड़े, अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, केदार कश्यप और दयालदास बघेल (नवागढ़) भाजपा के वे वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री हैं, जो 2018 विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार पार्टी ने फिर उनपर भरोसा जताया था. ये नेता कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.
चुनाव परिणाम : नगालैंड की तापी सीट से एनडीपीपी उम्मीदवार ने जीता उपचुनाव
नगालैंड में सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार वांगपांग कोन्याक ने मोन जिले की तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में विजय प्राप्त की. अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार वांग्लेम कोन्याक को 5,333 मतों के अंतर से हराया. उन्होंने बताया कि एनडीपीपी को इस सीट पर 10,053 वोट मिले, जबकि कांग्रेस को 4,720 मत मिले.  उपचुनाव के लिए सात नवंबर को 96.25 प्रतिशत मतदान हुआ था. एनडीपीपी के विधायक नोके वांगनाओ का 28 अगस्त को निधन होने के बाद तापी विधानसभा सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. इस उपचुनाव में केवल दो उम्मीदवार खड़े हुए थे। वांगपांग कोन्याक एनडीपीपी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस के संयुक्त उम्मीदवार थे.
Rajasthan elections results: राजस्थान की मनोहर थाना सीट से भाजपा के उम्मीदवार गोविंद प्रसाद की जीत
निर्वाचन आयोग के मुताबिक- राजस्थान की मनोहर थाना सीट से भाजपा के उम्मीदवार गोविंद प्रसाद अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 24, 865 मतों से जीते 
राजस्थान की पिंडवाड़ा आबू सीट से बीजेपी के उम्मीदवार समाराम 13, 094 मतों से जीते
राजस्थान की पिंडवाड़ा आबू सीट से भाजपा के उम्मीदवार समाराम 13, 094 मतों से जीते : निर्वाचन आयोग

Rajasthan results: राजस्थान में कांग्रेस को लोगों ने रिजेक्ट कर दिया : प्रह्लाद जोशी
बीजेपी के नेता प्रह्लाद जोशी ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं, खास कर राजस्थान के लिए. लोगों ने कांग्रेस को रिजेक्ट कर दिया है. लोगों को मोदी जी की गारंटी पर विश्वास है और लोग समझ चुके हैं कांग्रेस झूठे वादे करती है. मेरे अनुमान से हम राजस्थान में 124 का आंकड़ा पार करेंगे और  राजस्थान में एक स्थिर और योग्य सरकार बनाएंगे.
कांग्रेस की हार इंडिया गठबंधन की हार नहीं : जेडीयू
जेडीयू नेता के नेता और मुख्य प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा है कि कांग्रेस की हार इंडिया गठबंधन की हार नहीं है.  कांग्रेस ने घटक दलों से पहले ही दूरी बना ली थी .य ह तय हो गया कि कांग्रेस सब जगह बीजेपी का मुकाबला नहीं कर सकती है और कांग्रेस को इस सिंड्रोम से बाहर आना होगा. 6 तारीख को बैठक बुलाई है. पीएम की गारंटी पर जैसे लोगों ने भरोसा किया है, उसी तरह ही इंडिया गठबंधन को भी भरोसे वाली गारंटी बनानी होगी.
Elections Results: मुंबई में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में लगे जय श्री राम के नारे
तीन राज्यों में बीजेपी को बहुमत पर मुंबई में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए, भजन कीर्तन हो रहा है. 

Chhattisgarh Election Results 2023: जनता ने भूपेश बघेल के घमंड को तोड़ा : पूर्व सीएम रमन सिंह
रुझानों में छत्तीसगढ़ में बीजेपी को बहुमत पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि जनता ने भूपेश बघेल के घमंड को तोड़ दिया है. 
चुनाव परिणाम : यूपी बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल
चुनाव परिणामों को लेकर आए रुझानों के बाद यूपी बीजेपी दफ्तर में भी जश्न का माहौल है. बता दें कि राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी ने  बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. 

चुनाव परिणाम को लेकर हेमा मालिनी बोलीं- बहुत खुशी हो रही है
बीजेपी के नेता हेमा मालिनी ने चुनाव नतीजों को लेकर कहा कि हमें बहुत खुशी हो रही है कि हम तीनों राज्यों (राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ )में जीत चुके हैं.
MP Election Results: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से पीछे
मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से पीछे, कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से आगे, नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे, लक्ष्मण सिंह चाचौड़ा सीट से पीछे चल रहे हैं. 
Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल
छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को मिले बहुमत के बाद बीजेपी दफ्तर में जश्न का माहौल है. ढोल-नगाड़े पर कार्यकर्ता नाच रहे हैं.  छत्तीसगढ़ में बीजेपी 53 और कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है. 
चुनाव परिणाम: दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय के बाहर EVM के खिलाफ नारेबाजी
चार राज्यों में वोटों की गिनती के बीच स्थिति अब साफ हो गई है. तीन राज्यों में बीजेपी बाजी मारती दिख रही है.  इसे लेकर कांग्रेस मुख्यालय पर EVM के खिलाफ नारेबाजी हो रही है. 
Election Results: सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई
चार राज्यों में वोटों की गिनती जारी है.  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई. तीन राज्यों में पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली जीत पर पीएम के अभिनंदन का प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है.
Chhattisgarh Election Results : छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम का लेटेस्ट अपडेट देखें
छत्तीसगढ़ में 12:55 का अपडेट- बीजेपी ने यहां भी बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 53 और कांग्रेस 36 सीटों पर आगे है.


Rajasthan Election Results: राजस्थान के चुनाव परिणाम का लेटेस्ट अपडेट यहां देखें
राजस्थान चुनाव के नतीजों का लेटेस्ट अपडेट- रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.  कांग्रेस 70 सीटों आगे चल रही है.

Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश का लेटेस्ट अपडेट
मध्य प्रदेश में 12.47 मिनट का ताजा अपडेट, रुझानों में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.

अब EVM और चुनाव आयोग कांग्रेस के निशाने पर होगा : कैलाश विजयवर्गीय
मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अब EVM और चुनाव आयोग कांग्रेस के निशाने पर होगा.  मध्य प्रदेश के रुझानों की बात करें तो बीजेपी 161 और कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है. 
अशोक गहलोत के गृह जिले की 10 विधानसभा सीटों में से 8 पर बीजेपी आगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले की 10 विधानसभा की सीटों में 8 सीटों पर भाजपा व 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. फिलहाल बीजेपी ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है.
MP Election Results: मध्य प्रदेश में लाडली बहन राधा बाई ने शिवराज सिंह चौहान को फूल देकर दी बधाई
सीएम हाउस में कार्यरत मालिन लाडली बहन राधा बाई ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फूल देकर बधाई दी, राधा बाई सीएम हाउस में फूलों की क्यारी और बगीचे का काम देखती है और प्रतिदिन मुख्यमंत्री द्वारा भगवान की पूजा के लिए फूल लाकर देती हैं.बधाई देने के दौरान राधा बाई भावुक हो गईं.

चुनाव परिणाम : जनमत में भी मोदी ही मोदी- गजेंद्र सिंह शेखावत
राजस्थान में बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया X पर लिखा है कि जन-मन में तो थे ही मोदी, जनमत में भी मोदी ही मोदी.
Election Results: देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी : केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया
राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी को बहुमत के बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया X पर लिखा है- देश में एक ही गारंटी चलती है, मोदी की गारंटी.
MP Election Results: शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी द्वारा बहुमत का आंकड़ा पार करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवराज सिंह चौहान के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे. हालांकि, कहा जा रहा है कि वह शिवराज को बधाई देने पहुंचे लेकिन इस मुलाकात के लिए सियासत में अलग मायने लगाए जा रहे हैं. माना जा रहा है वहां सीएम पद की रेस शुरू हो चुकी है. 
Telangana Election Results: तेलंगाना के सीएम चंद्रशेकर राव एक सीट से पीछे और एक से आगे
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 71, बीआरएस 36, बीजेपी+ 8 और एआईएमआईएम-4 पर आगे चल रही है. बीआरएस नेता और सीएम के चंद्रशेखर राव कामारेड्डी सीट से पीछे चल रहे हैं. वहीं गजवेल सीट से आगे चल रहे हैं.

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी ने पार किया बहुमत का आंकड़ा
छत्तीसगढ़ के रुझानों में बीजेपी 49 सीटों पर कांग्रेस 40 सीटों पर, बीएसपी+0 और अन्य 1 सीटों पर आगे चल रहे हैं. अभी तक कांग्रेस छत्तीसगढ़ में बढ़त लिए हुई थी. अब बीजेपी ने वहां बहुमत का आंकड़ा (46) पार कर लिया है. 

Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ के रुझानों में अब कांग्रेस से आगे हुई बीजेपी
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस की बढ़त के बाद अब बीजेपी कड़ी टक्कर देती दिख रही है. बीजेपी 45 पर तो कांग्रेस 44 सीटों पर आगे चल रही है. दोनों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
जानें मध्य प्रदेश के देवास की 5 विधानसभा सीटों का अपडेट
मध्य प्रदेश के देवास जिले की 5 विधानसभा सीटों में देवास से बीजेपी की गायत्री राजे पंवार आगे, बीजेपी के हाटपिपल्या में मनोज चौधरी आगे, सोनकच्छ से बीजेपी के राजेश सोनकर आगे, बागली से बीजेपी के मुरली भंवरा आगे, खातेगांव से बीजेपी के आशीष शर्मा आगे. 
Telangana Election Results 2023: तेलंगाना में कांग्रेस+ 70 सीटों पर आगे
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 70, बीआरएस को 39, बीजेपी प्लस 7, एआईएमआईएम 3 सीटों पर आगे चल रही है. 

Madhya Pradesh Election Results: मध्य प्रदेश में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से आगे
मध्य प्रदेश के दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर अब आगे चल रहे हैं. छिंदवाड़ा से कमलनाथ पीछे चल रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे चल रहे हैं. इंदौर 1 से कैलाश विजयवर्गीय आगे और नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से आगे चल रहे हैं. 
Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को 2 तिहाई बहुमत
मध्य प्रदेश के रुझानों में कांग्रेस 71, बीजेपी- 156, बीएसपी-3 सीटों पर आगे चल रही है. नतीजों से पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान ने तो सोशल मीडिया पर बयान दे दिया है कि बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. 
Madhya Pradesh Election Results: मध्य प्रदेश के खरगोन में चार पर बीजेपी और दो पर कांग्रेस आगे
मध्य प्रदेश के  खरगोन से  भाजपा प्रत्याशी बालकृष्ण पाटीदार पूर्व मंत्री 1750 वोट आगे, भगवानपुरा में कांग्रेस के केदार डाबर  7203 वोटों से आगे. कसरावद से भाजपा प्रत्याशी आत्माराम पटेल 3131 वोटों से आगे.भिकंगाव से नंदा ब्रह्मा 1533 से आगे, बड़वाह से सचिन बिरलाए 1215 वोटों से आगे और महेश्वर से विजय लक्ष्मी 4862 वोटों से आगे.
Madhya Pradesh Election Results 2023: कांग्रेस के कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से पीछे, बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से आगे
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से पीछे चल रहे हैं तो वहीं शिवराज सिंह चौहान अपनी बुधनी सीट से आगे चल रहे हैं. नरेंद्र सिंह तोमर दिमनी सीट से पीछे चल रहे हैं तो वहीं नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 सीट से आगे चल रहे हैं. 
Telangana Election Results 2023: तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 65 सीटों पर आगे
तेलंगाना में कांग्रेस+  68, बीआरएस- 38, बीजेपी+  9, एआईएमआईएम-3,  अन्य-1 सीट पर आगे चल रहे हैं.
MP Election Results: शिवराज सिंह चौहान बोले-जनता जनार्दन की जय, एक बार फिर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने कहा कि भारत माता की जय, जनता जनार्दन की जय. मुझे पूरा विश्वास है कि जनता के आशीर्वाद और पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ फिर सरकार बनाने जा रही है. बता दें कि रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिल चुका है. रुझानों में बीजेपी 128 और कांग्रेस 97 सीटों पर आगे चल रही है. 
Chhattisgarh Election Results : सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पीछे
छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. हालांकि  सीएम भूपेश बघेल पाटन सीट से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के विजय बघेल पाटन सीट से आगे चल रहे हैं. बीजेपी नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह राजनंदगांव से पीछे चल रहे हैं. ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण ग्रामीण सीट से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के टीएस सिंह देव अम्बिकारपुर सीट से आगे चल रहे हैं.

MP Election Results: मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को बहुमत
मध्य प्रदेश के रुझानों में बीजेपी को 122 सीटों के साथ बहुमत मिल चुका है और कांग्रेस 96 सीटों पर आगे चल रही हैं. 

राजस्थान में टोंक सीट से सचिन पायलट चल रहे हैं पीछे
राजस्थान में वोटों की गिनती जारी है. टोंक सीट से सचिन पायलट पीछे चल रहे हैं.  गौरव वल्लभ उदयपुर सीट से पीछे चल रहे हैं. अशोक गहलोत सरदारपुरा औ वसुंधरा राजे झालरापाटन सीट से आगे चल रही हैं. 
MP Election Results: शिवराज सिंह चौहान बुधनी से आगे और कमलनाथ छिंदवाड़ा से आगे, वहीं नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे
मध्य प्रदेश के बुधनी से शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ छिंदवाड़ा से, जयवर्धन सिंह राघोगढ़, प्रह्लाद सिंह पटेल नरसिंहपुर और कैलाश विजयवर्गीय इंदौर 1 से आगे और नरोत्तम मिश्रा दतिया सीट से पीछे चल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने पार किया बहुमत का आकंड़ा
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है.

Rajasthan Election Results 2023: रुझानों में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे अपनी-अपनी सीटों से चल रहे हैं आगे
राजस्थान से दीया कुमारी  विद्याधर नगर से आगे चल रही हैं. अशोक गहलोत सरदारपुरा सीट से आगे चल रहे हैं. सचिन पायलट टोंक सीट से आगे चल रहे हैं. वसुंधरा राजे झालरापाटन से आगे चल रही हैं. बाबा बालकनाथ तिजारा सीट से आगे चल रहे हैं. राज्यवर्धन सिंह राठौर झोटवाड़ा सीट से आगे चल रहे हैं. शांति धारीवाल कोटा उत्तर से आगे चल रहे हैं. गोविंद सिंह डोटासरा लक्ष्मणगढ़ से आगे चल रहे हैं. 
Chhattisgarh Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस 30 और बीजेपी 23 सीटों पर आगे
छत्तीसगढ़ के रुझानों में कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 23 और बीएसपी+ 0 सीटों पर आगे चल रही हैं.
Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान के रुझानों में कांग्रेस+ 42 सीटों पर तो बीजेपी 35 सीटों पर आगे
राजस्थान के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस+ 42, बीजेपी 35, अन्य-2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. प्रदेश में राज बदलेगा या रिवाज ये थोड़ी देर में साफ हो जाएगा. 
Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश में रुझानों में बीजेपी चल रही है आगे
मध्य प्रदेश के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस+ 19, बीजेपी- 29, बीएसपी-3 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि एक्जिट पोल की बात करें तो आधे एक्जिट पोल ने बीजेपी और आधे ने मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई थी. 
Telangana Election Results 2023: तेलंगाना भी कांग्रेस+7 और बीजेपी+ 6 सीटों पर आगे
तेलंगाना के रुझानों में कांग्रेस+ 7, बीजेपी+6 और बीआरएस 6 सीटों पर आगे चल रही है. एआईएमआईएम-1 सीट पर आगे चल रही है. 
MP Election Results: मध्य प्रदेश के ताजा रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस 11-11 सीटों पर आगे
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती जारी है. रुझानों में बीजेपी 11 सीटों पर और कांग्रेस भी 11 सीटों पर आगे चल रही है. 
Rajasthan Election Results: राजस्थान के रुझानों में बीजेपी-कांग्रेस में करीबी टक्कर
राजस्थान के रुझानों में बीजेपी 10 सीटों पर और कांग्रेस 8 सीटों पर आगे चल रही है. कुछ देर में स्थिति साफ होगी.

Madhya Pradesh Election Results 2023: मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर दिख रही है. फिलहाल कांग्रेस 5 सीटों पर और बीजेपी 4 पर आगे चल रही है.
Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में पहला रुझान कांग्रेस के खाते में
Madhya Pradesh Election Results 2023: पहले 2 रुझान बीजेपी के खाते में
मध्य प्रदेश में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहले 2 रुझान बीजेपी के खाते में गए हैं. कुछ ही घंटों में स्थिति साफ हो जाएगी कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने जा रही है.
Rajasthan Election Results 2023: पहला रुझान राजस्थान में बीजेपी के खाते में
 पहला रुझान राजस्थान से बीजेपी के खाते में गया है. धीरे-धीरे स्थिति साफ होगी कि कौन सी पार्टी राजस्थान में बाजी मारेगी.
Election Result: रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- मध्य प्रदेश में आ रही है कांग्रेस
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोशल मीडिया x पर लिखा- आज बनाएंगे नया मध्य प्रदेश. एक नया विश्वास कांग्रेस के साथ. आ रही है कांग्रेस
Election Result: राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती शुरू
राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ यानी चार राज्यों में मतगणना शुरू हो चुकी है. 
Madhya Pradesh Election Results 2023: दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस उम्मीदवारों की दी शुभकामनाएं
 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के उम्मीदवारों को दी शुभकामनाएं. मतगणना एजेंट को दिग्विजय सिंह ने अलर्ट रहने के लिए कहा है. उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- सभी कांग्रेस के उम्मीदवारों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. सभी कांग्रेस के मतगणना अभिकर्ताओं से प्रार्थना है सचेत रह कर निष्पक्ष मतगणना करवाएं.
Madhya Pradesh Election Results: ग्वालियर में एंट्री गेट पर प्रत्याशियों के एजेंटों की भारी भीड़
MP के ग्वालियर में एंट्री गेट पर प्रत्याशियों के एजेंटों की भारी भीड़ है. कड़ी चैकिंग के बाद काउंटिंग एजेंट्स को मतगणना स्थल पर प्रवेश दिया गया. कुछ ही देर में वोटों की गिनती होगी शुरू.
Election Results 2023: दिल्ली में कांग्रेस कार्यालय में जश्न का माहौल, बज रहे ढोल-ताशे
दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में मतगणना को लेकर भारी उत्साह है. हवन-पूजन हो रहा है, ढोल-ताशे बज रहे हैं, नृत्य-संगीत का नज़ारा भी दिखाई दे रहा है. जश्न और जीत की उम्मीद में कार्यकर्ता उत्साह से भरे नज़र आ रहे हैं...
Rajasthan Election Results 2023: राजस्थान में बीजेपी दफ्तरों को सजाया गया
राजस्थान में रुझान आने से पहले ही बीजेपी दफ्तरों के बाहर तैयारियां शुरू हो गई है. दफ्तरों को सजाया गया है. कार्यकर्ताओं के लिए परिणाम देखने की व्यवस्था की जा रही है. झंडों-बैनरों से ऑफिस को पाट दिया गया है. राजस्थान के रिवाज और एग्जिट पोल में बढ़त से भाजपा खेमा उत्साह में है और उसी उत्साह की झलक कार्यालयों पर दिख रही है. 
Rajasthan Election Results: अजमेर की 8 विधानसभा सीटों पर भी सबकी नजरें
अजमेर की 8 विधानसभा सीटों पर भी मतगणना होने जा रही है. सुबह 8 बजे पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती शुरू होगी. देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी और कांग्रेस में से कौन यहां बाजी मारता है.
Rajasthan Election Results 2023: टोंक में मतगणना से पहले ही शुरू हुई बरसात


राजस्थान के टोंक जिले की चार विधानसभा सीटों के लिए मतगणना से पहले बरसात शुरू हो गई है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. सचिन पायलट के भाग्य का आज फैसला होने जा रहा है.

Madhya Pradesh Election Results : बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा बोले- चौतरफा कमल खिलेंगे
Chhattisgarh Election Results 2023: छत्तीसगढ़ के रायपुर के मतगणना केंद्र का वीडियो, कुछ देर में शुरू होगी वोटों की गिनती
Madhya Pradesh Election Results: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी बोले- कुशासन को अंत होने वाला
Chhattisgarh Election Results: बीजेपी नेता अरुण साव बोले- कांग्रेस पार्टी डरी हुई है
Madhya Pradesh Election Results: बीजेपी नेता अरविंद सिंह भदोरिया बोले- फिर बीजेपी की सरकार बनेगी
Rajasthan Election Results: कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बोले- कांग्रेस की गांरटी को वोट मिला
Telangana Election Results : मतगणना केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा
Election Results 2023 Live: वोटों की गिनती सुबह 8 बजे होगी शुरू
राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी. मिजोरम में मतगणना सोमवार को होगी.
Election Results 2023 Live: राजस्‍थान में भाजपा-कांग्रेस के बीच मुख्‍य मुकाबला, 1800 से अधिक उम्‍मीदवारों की किस्‍मत का होगा फैसला
राजस्थान में 199 विधानसभा सीट पर हुए मतदान में वोटों की गिनती रविवार को की जाएगी. इन सीट पर 1800 से अधिक उम्मीदवार अपना चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। राज्य में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा में माना जा रहा है। बीते कुछ दशकों में, परंपरागत रूप से इस राज्य में हर विधानसभा चुनाव में राज यानी सरकार बदल जाती है... एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा. 
Election Results 2023 Live: मध्‍य प्रदेश में 52 जिला मुख्‍यालयों पर शुरू होगी मतगणना
मध्‍य प्रदेश में सभी 230 विधानसभा सीट के लिए मतगणना रविवार सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा के बीच 52 जिला मुख्यालयों पर शुरू होगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमल नाथ जैसे राजनीतिक दिग्गजों सहित 2,533 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. 

Assembly Election Results 2023 News Live: मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
चुनाव मतगणना को लेकर निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि मतगणना के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है और केवल वैध पास रखने वाले लोगों को ही मतगणना केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी. 
Election Results 2023 : चार राज्‍यों में सुबह 8 बजे शुरू होगी मतगणना
मध्य प्रदेश की 230 सीट, छत्तीसगढ़ की 90 सीट, तेलंगाना की 119 सीट और राजस्थान की 199 सीट के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू होगी.  राजस्थान में एक विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की मृत्यु होने के कारण चुनाव टाल दिया गया था. 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com