विज्ञापन
10 months ago
नई दिल्‍ली:

Lok Sabha Elections 2024 Dates Updates : लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए तारीखों की घोषणा हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई व एक जून को मतदान होगा. चार जून को मतगणना होगी. राजीव कुमार ने कहा कि हमारी मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं, उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है. आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है.

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा."

पिछली बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Polls) की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गयी थी और 11 अप्रैल से सात चरणों में मतदान हुआ था. मतगणना 23 मई को हुई थी. निर्वाचन आयोग ने 2014 में भी चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए संवाददाता सम्मेलन बुलाए जाने की सूचना एक दिन पहले दी थी. संवाददाता सम्मेलन के लिए पत्रकारों को एक दिन पहले शाम को निमंत्रण भेजा गया था. 

आगामी चुनावों में 12 लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर करीब 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. पिछले संसदीय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 303 सीटें जीती थी जबकि कांग्रेस (Congress) को 52 सीट मिली थीं. वह लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद हासिल करने के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं जुटा पायी थी. आगामी संसदीय चुनाव को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के लिए ‘करो या मरो' के मुकाबले के तौर पर देखा जा रहा है.

Election 2024 Date Announcement Highlights...

Lok Sabha Elections Date 2024 Live:गोवा में चुनाव 7 मई को लोकसभा चुनाव
लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, "ECI ने चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. गोवा में चुनाव 7 मई को होंगे. मैं ECI के आचार संहिता का स्वागत करता हूं. इन्होंने हर जानकारी दी है. चुनाव के लिए गोवा सरकार की पूरी तैयारी है और निश्चित रूप से पीएम मोदी की सरकार तीसरी बार आएगी। भाजपा को 370 और एनडीए को 400 के पार सीटें मिलेंगी."

Lok Sabha Elections 2024: मतगणना की तारीख का दिन देश के लिए चौंकानेवाला- शशि थरूर
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "...क्योंकि मैं तिरुवनंतपुरम के लोगों से पहले से ही परिचित हूं इसलिए मेरे लिए 10 दिन ज्यादा या 10 दिन कम होने से चीजें बहुत ज्यादा नहीं बदलेंगी, लेकिन शायद नए उम्मीदवारों के लिए ये एक बड़ा अवसर होता. इससे मतदाताओं को उम्मीदवार को जानने के लिए भी अधिक समय मिलता. 4 जून(मतगणना की तारीख) का दिन देश के लिए चौंकाने वाला है. इस बार पिछले चुनावों के मुकाबले काफी लंबा समय दिया गया है..."
Elections 2024 Dates LIVE:"हम तैयार हैं": लोकसभा चुनाव की घोषणा पर कांग्रेस
Lok Sabha Election Dates 2024 Live: बंगाल में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होगा... यहां की 42 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 07 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होंगे

लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद क्या बोले शाहनवाज हुसैन?
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है. इस बार बिहार की सभी चालीस सीटें मोदी जी को झोली में जनता डलेंगी.
Lok Sabha Elections 2024: 140 करोड़ परिवारजनों का आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा- पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व का शुभारंभ हो गया है. चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे. मुझे पूरा विश्वास है कि 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा."
Elections 2024 Dates LIVE: 7 चरणों में लोकसभा चुनाव क्‍यों...?
सात चरणों में लोकसभा चुनाव क्‍यों...? इस सवाल के जवाब में मुख्य निर्वाचन आयुक्त  राजीव कुमार ने कहा कि भौगोलिक परिस्थितियों, त्योहारों, परीक्षाओं और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए सात चरण आवश्यक हैं. जब हम चुनाव की तारीखों को तय करने बैठते हैं, तो बहुत-सी चीजों को ध्‍यान में रखना पड़ता है. 
Elections 2024 Dates LIVE: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो 80 की 80 लोकसभा सीटे हैं, उसमें भाजपा और NDA गठबंधन की विजय होगी. INDI गठबंधन संगठनात्मक तौर पर भाजपा के मुकाबले कहीं नहीं है. "
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: कांग्रेस और INDI गठबंधन एकजुट
लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "कांग्रेस और INDI गठबंधन एकजुट है. कल हम मुंबई में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का एक बड़ा समापन करने जा रहे हैं. राहुल गांधी खुद संसद अभियान शुरू करेंगे... INDIA गठबंधन मजबूत है और हम 300 सीटें जीतने जा रहे हैं.
Lok Sabha Polls Date 2024: यूपी की 80 सीटों में से किस चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में पहले  चरण में  8 सीटों पर, दूसरे चरण में  8 सीटों पर, तीसरे चरण में 10 सीटों पर, चौथे चरण में 13 सीटों पर, पांचवें चरण में 14 सीटों पर, छठे चरण में 14 सीटों पर और सातवें चरण में 13 सीटों पर चुनाव होंगे. 
Elections 2024 Dates Live: EVM के खिलाफ शिकायतों पर अदालतों ने 40 बार गौर किया
ईवीएम की विश्‍वसनीयता को लेकर उठे सवाल पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि ईवीएम के विरुद्ध विभिन्न शिकायतों पर अदालतों ने 40 बार गौर किया और प्रत्येक अवसर पर सभी आरोपों को खारिज कर दिया.

Live Lok Sabha Elections 2024 News: देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 18वीं लोकसभा के गठन के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही सरकार ऐसा कोई नीतिगत फैसला नहीं कर सकेगी, जो मतदाताओं के फैसले को प्रभावित कर सके.
Election 2024 Dates LIVE: सोशल मीडिया के दुरुपयोग से लेकर धन-बल के इस्तेमाल पर होगी चुनाव आयोग की नजर
 देशभर में होने वाले लोकसभा चुनाव की तारीखों (Lok Sabha Elections 2024) का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेंगे. 1.82 करोड़ से ज्यादा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
2024 Election Date LIVE: 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर मतदान

निर्वाचन आयोग ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट पर, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट पर और 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर, 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट जबकि एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा.  

Election Date LIVE: लोकसभा चुनाव 7 फेस में होंगे...
पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा.
दूसरा दौर के लिए चुनाव 26 अप्रैल को होगा. 
तीसरे दौर के लिए चुनाव  7 मई को होगा.
चौथे दौर के लिए चुनाव 13 मई को होगा.
पांचवें दौर के लिए चुनाव 20 मई को होगा.
छठे दौर के लिए चुनाव 25 मई को होगा.
सातवें दौर के लिए चुनाव 1 जून को होंगे. 
Lok Sabha Election Date LIVE: पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को चुनाव
लोकसभा चुनाव  7 फेस में होंगे. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को चुनाव होगा और 4 जून को मतगणना होगी.
Elections 2024 LIVE: 26 विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 26 विधानसभाओं में उपचुनाव होने हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही होगी वोटिंग. बिहार, झारखंड़, हरियाणा, कर्नाटक... ओडिसा, सिक्किम में 2 जून को विधानसभा चुनाव. 
Election: खराब डिजिटल मेमोरी बनने से बचना चाहिए
राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान नेता एक-दूसरे पर निजी हमले न करें. संपादकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की जाएगी. लोगों को खराब डिजिटल मेमोरी बनने से बचना चाहिए, क्‍योंकि डिजिटल वर्ल्‍ड में चीजें 100 साल तक के लिए दर्ज हो जाती हैं.  
Lok Sabha Election Date LIVE: निर्वाचन आयोग के सामने 4 चुनौतियां
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव कराने को लेकर निर्वाचन आयोग के सामने 4 चुनौतियां हैं. बाहुबल का इस्तेमाल, धनबल, झूठी खबर और एमसीसी का उल्लंघन. लेकिन हम हिंसा मुक्त चुनाव करवाना चाहते हैं.
Election 2024 Dates LIVE: मुफ्त चीजें बांटने पर रोक की पूरी कोशिश
राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कैश की मांग बढ़ने पर बैंक नजर रखेंगे. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. मुफ्त चीजें बांटने पर रोक की पूरी कोशिश होगी.  

Lok Sabha Elections 2024 News Live: सरहदों पर ड्रोन से निगरानी होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं. अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं, सरहदों पर ड्रोन से निगरानी होगी. अब तक 3400 करोड़ का कैश पकड़ा गया था. कुछ राज्यों में धन कुथ में बल का प्रयोग ज्यादा हो रहा है. 

Election Date LIVE: कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा की कोई गुंजाइश नहीं है. हिंसा से जुड़ी कोई भी शिकायत 100 मिनट में दूर होगी. हमारा वादा इस तरह से राष्ट्रीय चुनाव कराने का है, जिससे विश्व स्तर पर भारत का गौरव बढ़े. 
Election 2024 Dates LIVE: 85 साल से बड़े वोटर घर से वोट दे सकेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार 85 साल से अधिक उम्र के लोग घर बैठकर वोट कर सकते हैं. 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा. इस बार देश में पहली बार ये व्यवस्था एक साथ लागू होगी कि जो 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता हैं और जिन्हें 40% से अधिक की विकलांगता है, उनके पास हम फॉर्म पहुंचाएंगे अगर वो मतदान का ये विकल्प चुनते हैं.
2024 Election Dates Live Updates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया...
चुनाव 2024 संख्या में...
भारत में 97 करोड़ मतदाता हैं, ये कुछ महाद्वीपों की कुल संख्या से भी अधिक है. 
1.5 करोड़ मतदान अधिकारी और सुरक्षा बल तैनात होंगे. 
55 लाख ईवीएम
10.5 लाख से अधिक मतदान केंद्र
अब तक 17 आम चुनाव हुए
अब तक 400 विधानसभा चुनाव हुए
Lok Sabha Election 2024 Dates Live: महिला वोटर्स का अनुपात बढ़ा
निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 21 करोड़ से ज्यादा नौजवान वोटर हैं. 12 राज्यों में महिला वोटर ज्यादा हैं. पहले राजनीतिक दलों को सूची दिखाई गई थी. महिला वोटर्स का अनुपात बढ़कर 948 हुआ.  
Election Date LIVE: हर बूथ पर पानी की सुविधा
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हर बूथ पर पानी की सुविधा होगी... महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट होंगे. बुजुर्ग वोटरों के लिए रैंप भी बनाए जा रहे हैं.   
Lok Sabha Election Dates 2024 LIVE: 48 लाख ट्रांसजेंडर वोटर
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की गई मतदाता सूची में 48 लाख ट्रांसजेंडर वोटर भी शामिल हैं.
Election Date LIVE: 1.82 करोड़ पहली बार वोट देंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि इस बार मतदान सूची पर बहुत मेहनत की गई है. 1.82 करोड़ ऐसे मतदाता हैं, जो पहली बार वोट देंगे. इसमें 47 करोड़ पुरुष मतदाता हैं.
Election 2024 Dates LIVE: 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में लगभग 97 करोड़ लोग मतदान करने के पात्र हैं. 10 लाख से ज्‍यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. इसके लिए हजारों लोग काम करने में जुटे हुए हैं. 
Election 2024 Dates LIVE: जम्‍मू-कश्‍मीर में भी चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि जम्‍मू-कश्‍मीर में भी चुनाव होने हैं. 
Election Date LIVE: 2024 पूरी दुनिया के लिए चुनावों का साल
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि आप सभी का स्वागत है... हमारी टीम पूरी हो गई है और हम तीनों यहां हैं. 2024 पूरी दुनिया के लिए चुनावों का साल रहने वाला है. चार राज्यों की विधानसाभा का कार्यकाल पूरा हो गया है.

Lok Sabha Date: निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए कार्यक्रम की घोषणा करने के लिए निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस जारी है. 
Lok Sabha Election Dates: मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अपने घर से हुए रवाना
Lok Sabha Elections 2024 Dates LIVE: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले पीएम मोदी का दावा
भारत की राजनीति के लिए आज बड़ा दिन है. निर्वाचन आयोग कुछ ही देर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करने जा रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से पहले ही लोगों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की 400 से अधिक सीटें आने पर अपना फैसला सुना दिया है. उन्होंने नगरकुरनूल में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि देश में 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला गया है. उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर तेलंगाना में भी ऐसा ही करना होगा.
Lok Sabha Election Dates Live: थोड़ी में होने वाला है ऐलान
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान थोड़ी में होने वाला है. निर्वाचन आयोग के ऑफिस CEC राजीव कुमार पहुंच गए हैं.
Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस आगामी चुनाव के लिए तैयार: पवन खेड़ा
निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा करने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "कांग्रेस आगामी चुनावों के लिए तैयार है. भारत जोड़ो यात्रा ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हमारे (कांग्रेस) एजेंडे को उजागर किया है. कांग्रेस 'गारंटी' लेकर आई है, देश की जनता को कांग्रेस की गारंटी पर भरोसा है.."
Lok Sabha Election Dates Live: मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग पहुंचे
Lok Sabha Elections 2024 LIVE: दक्षिण भारत में तूफानी चुनावी दौरे पर पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में तूफानी चुनावी दौरा करेंगे. आंध्र प्रदेश , तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल में पीएम मोदी जनसभाएं और रोड शो करेंगे. 17 मार्च को आंध्र प्रदेश के पलनाडु में एनडीए की संयुक्त रैली होगी. 18 मार्च को तेलंगाना के जागतियल और कर्नाटक के शिमोगा में करेंगे जनसभाएं. 18 मार्च को ही शाम में तमिलनाडु के कोयंबटूर में रोड शो करेंगे. 19 मार्च की सुबह केरल के पलक्कड़ में रोड शो और उसके बाद तमिलनाडु के सलेम में जनसभा करेंगे पीएम. इस दौरान रात्रि विश्राम हैदराबाद और कोयंबटूर में करेंगे.

Election Dates LIVE: आज महत्वपूर्ण दिन- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
लोकसभा चुनाव की तरीखों की घोषणा से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, "आज महत्वपूर्ण दिन है. देश के लिए आज दोपहर 3 बजे से आम चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी..."
Assembly Elections Dates Live: चुनाव की घोषणा से पहले आंध्र प्रदेश सरकार ने दिया महंगाई भत्ता...
लोकसभा और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा से 24 घंटे से भी कम वक्त पहले राज्य सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी करने का आदेश दिया. विशेष मुख्य सचिव (वित्त) शमशेर सिंह रावत ने एक जुलाई 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक के लिए सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता जारी करने के वास्ते शुक्रवार रात एक सरकारी आदेश जारी किया.
Election Date LIVE: चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान... अधीर रंजन
भारत के चुनाव आयोग और निष्पक्ष चुनाव कराने पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष होना चाहिए. इसे किसी पार्टी का नहीं होना चाहिए. जब आचार संहिता लागू होती है, तो सत्ताधारी दल लुभाने की कोशिश करता है मतदाता... चुनाव आयोग का आचरण सभी के लिए समान और निष्पक्ष होना चाहिए."
Lok Sabha Elections 2024: उम्मीदवारों की घोषणा शुरू
राजनीतिक दलों ने आम चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. बीजेपी अब तक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. कांग्रेस ने भी चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दो सूचियां जारी की हैं. इस बीच, चुनाव आयोग ने 14 मार्च को एसबीआई से प्राप्त चुनावी बांड पर डेटा अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया. फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज और मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड राजनीतिक दलों को दान देने वाले शीर्ष लोगों में से थे.
Lok Sabha Elections: हम चाहते हैं जल्द से जल्द आचार संहिता लगे- अनुराग ठाकुर
ECI द्वारा आज होने वाले आम चुनाव की तारीखों की घोषणा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, "हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द आचार संहिता लगे और चुनाव हो। हिमाचल की जनता राज्य की सरकार को वोट की चोट देने का इंतजार कर रही है. 15 महीनों में जो इन्होंने वादा-खिलाफी की उसका जवाब देने के लिए जनता तैयार है."
Assembly Elections:जम्मू-कश्मीर में भी हो विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का कहना है कि भारत निर्वाचन आयोग को जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र बहाल करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए और केंद्र शासित प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव के तारीखों की भी घोषणा करनी चाहिए. अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमें चुनाव आयोग से कोई अपेक्षा नहीं है. चुनाव आयोग को लोकतंत्र को बनाए रखने के अपने मिशन के हिस्से के रूप में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। जम्मू-कश्मीर में 10 साल से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं."
Lok Sabha Elections 2024 LIVE Update: NDA तोड़ेगा पिछले रिकॉर्ड- PM मोदी
लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिणी राज्य में "कमल खिलने जा रहा है" और आगामी चुनावों में भाजपा ने नेतृत्व वाला राजग पिछले रिकॉर्ड तोड़कर केंद्र में सत्ता में आएगा.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com