बेंगलुरु से तकरीबन 45 किलोमीटर दूर होसकोटे में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ईंट बनाने वाली एक फैक्ट्री की कार शेड में गुरुवार शाम 8 साल की एक बच्ची की लाश मिली। उसके मुंह में पॉलिथीन ठूंसा हुआ था, ताकि वह चीख न पाए।
पुलिस के मुताबिक बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। मौका-ए-वारदात के सामने की एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा था। पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो पूरी वारदात फुटेज में सिलसिलेवार ढंग से मौजूद मिली।
फुटेज से पता चलता है कि करीब 40 साल का एक शख्स पास में खेल रही बच्ची को अपने साथ कार शेड में ले जाता है। कुछ देर बाद वह अपना कपड़ा ठीक करते हुए बाहर निकलता दिखता है।
होसकोटे के अतिरिक्त एसपी अब्दुल अहद ने दावा किया कि CCTV फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बच्ची के माता-पिता उत्तरी कर्नाटक के रहने वाले हैं और होसकोटे में लगी फैक्ट्री में पिछले एक साल से मजदूर के तौर पर काम कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं