विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2025

आंध्र प्रदेश में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से आठ लोगों की मौत, सात अन्य घायल

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अनिता और जिले के अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

आंध्र प्रदेश में एक पटाखा फैक्टरी में आग लगने से आठ लोगों की मौत, सात अन्य घायल
विशाखापत्तनम:

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक पटाखा कारखाने में आग लगने से दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई. वहीं सात अन्य घायल हो गए. मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों से रिपोर्ट सौंपने को कहा है.

राज्य की गृह मंत्री वी. अनिता ने  बताया, "आग लगने की दुर्घटना में दो महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है. मामले में विस्तृत जानकारी का इंतजार है."

उन्होंने बताया कि दुर्घटना दोपहर लगभग 12:45 बजे हुई और अधिकारी फिलहाल शवों को निकालने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और पीएम रिलीफ फंड से मृतक के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पुलिस की मदद कर रहे हैं.

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अनिता और जिले के अधिकारियों को घायलों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और सरकार से पीड़ितों की मदद करने का आग्रह किया. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं से पीड़ितों को हर संभव सहायता देने को भी कहा है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com