विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2015

पांच महीने में दूसरी बार शाहरुख खान को ED ने नोटिस भेजा

पांच महीने में दूसरी बार शाहरुख खान को ED ने नोटिस भेजा
शाहरुख खान (फाइल फोटो)
आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है। शाहरुख पर कम कीमत में केकेआर के शेयर बेचने का आरोप है।

5 माह पहले भी जारी किया गया था नोटिस...
विदेशी मुद्रा उल्लंघन मामले में करीब 5 महीने पहले प्रवर्तन निदेशालय ने एक्टर शाहरुख खान के साथ जूही चावला और उनके पति जय मेहता को हाजिर होने का आदेश दिया था। लेकिन, एक बार भी शाहरुख खान निजी तौर पर एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट के अधिकारियों से मिलने मुंबई के ऑफिस में नहीं गए हैं।

विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का शक...
हांलांकि एजेंसी जय मेहता से पूछताछ कर उनका बयान रिकॉर्ड कर चुकी है। शाहरुख की आईपीएल टीम 'द नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड' पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के उल्लंघन का शक है कि जय मेहता की विदेशी कंपनी 'सी आइलैंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड' के साथ ट्रांसफर डील के दौरान इन्होंने अपने शेयर्स का मूल्य कम लगाया है। शाहरुख फिल्हाल रोहित शेट्टी की फ़िल्म 'दिलवाले' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, कोलकाता नाइट राइडर्स, KKR, IPL, शाहरुख खान, Sharukh Khan, ED, प्रवतर्न निदेशालय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com