विज्ञापन

कोयला माफिया पर ED का शिकंजा, पश्चिम बंगाल-झारखंड के 44 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-गहने बरामद

अवैध कोयला खनन और तस्करी मामले में झारखंड में ईडी ने 20 ठिकानों पर छापेमारी की है. वहीं पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता के 24 ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

कोयला माफिया पर ED का शिकंजा, पश्चिम बंगाल-झारखंड के 44 ठिकानों पर छापेमारी, करोड़ों की नकदी-गहने बरामद
तलाशी के दौरान ईडी ने 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, सोना-आभूषण और अहम दस्‍तावेज बरामद किए हैं. (फाइल)
  • ED ने अवैध कोयला खनन और तस्करी के नेटवर्क पर पश्चिम बंगाल और झारखंड में 44 ठिकानों पर छापेमारी की.
  • छापेमारी के दौरान 14 करोड़ से अधिक की नकदी, सोना-आभूषण, अहम दस्तावेज और डिजिटल उपकरण बरामद किए गए
  • झारखंड के धनबाद और दुमका में 20 ठिकानों पर कार्रवाई की गई जो प्रमुख व्यक्तियों और कंपनियों से जुड़े थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध कोयला खनन और तस्करी के बड़े नेटवर्क पर शिकंजा कसते हुए पश्चिम बंगाल और झारखंड में 44 ठिकानों पर शुक्रवार को एक साथ छापेमारी की. यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 की धारा 17 के तहत की गई. तलाशी के दौरान ईडी ने 14 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, सोना-आभूषण, जमीन के सौदों से जुड़े दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस और अन्‍य कागजात बरामद किए हैं. ईडी के मुताबिक, ये सबूत कोयला सिंडिकेट के अवैध कारोबार और मनी लॉन्ड्रिंग की पुष्टि करते हैं. 

झारखंड में जिन 20 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है, वे धनबाद और दुमका में स्थित हैं. यह सभी ठिकाने लाल बहादुर सिंह, अनिल गोयल, संजय खेमका, अमर मंडल और उनकी कंपनियों/संस्थाओं और संबंधित व्यक्तियों से जुड़े हैं. 

पश्चिम बंगाल के 24 ठिकानों पर छापेमारी

इसके साथ ही ईडी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता के 24 ठिकानों पर छापेमारी की है. इनमें नरेंद्र खड़का, कृष्ण मुरारी कयाल, युधिष्ठिर घोष, राज किशोर यादव समेत कई नाम शामिल हैं. 

पुलिस की ओर से दर्ज FIR पर आधारित ED जांच 

ईडी की जांच पश्चिम बंगाल और झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई एफआईआर पर आधारित है. ईडी जांच में सामने आया है कि झारखंड से पश्चिम बंगाल तक कोयले की तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है. यह रैकेट स्थानीय अधिकारियों की मदद से चल रहा था और अवैध कमाई का बड़ा हिस्सा डायरियों और रजिस्टरों में दर्ज मिला. 

तलाशी में ईडी के 100 से अधिक अधिकारी सीआरपीएफ कर्मियों के साथ शामिल थे. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com