कोलकाता एयरपोर्ट पर ED ने 1.53 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ शख्स को पकड़ा

तलाशी के दौरान यात्री के पास से 1,65,000 अमरीकी डालर और 30,460 यूरो बरामद किए गए हैं.

कोलकाता एयरपोर्ट पर ED ने 1.53 करोड़ रुपये की विदेशी मुद्रा के साथ शख्स को पकड़ा

कोलकाता एयरपोर्ट पर ED ने विदेशी मुद्रा के साथ शख्स को पकड़ा

कोलकाता:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोलकाता एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा बरामद की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (Foreign Exchange Management Act) के तहत की है. ईडी ने कोलकाता हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति की व्यक्तिगत तलाशी की, जहां उसके पास से 1.53 करोड़ की कीमत की फॉरेन करेंसी बरामद हुई. व्यक्ति के पास इस पैसे को लेकर कोई वैलिड दस्तावेज नहीं था. यात्री से जब दस्तावेजों की मांग की गई तो वह असमर्थ दिखा. 

यह तलाशी 21.05.2022 की रात को एयरपोर्ट इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना पर कई गई थी. यात्री ने गोरखपुर से कोलकाता की यात्रा घरेलू उड़ान संख्या 6E7306 से की है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

तलाशी के दौरान यात्री के पास से 1,65,000 अमरीकी डालर और 30,460 यूरो बरामद किए गए हैं, जिसकी कुल कीमत 1.53 करोड़ रुपए के बराबर बताया जा रहा है. इस मामले में ईडी की ओर से पूछताछ की जा रही है.