Click to Expand & Play

राजस्थान सरकार में गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव जांच एजेंसियों के रडार पर हैं.उनके ठिकानों पर ईडी और आईटी का एक्शन (ED Action on Minister Rajendra Yadav) जारी है. कोटपूतली में उनके घर और ऑफिस में ईडी की टीम मौजूद है.जानकारी के मुताबिक मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़ी कंपनियों पर ईडी की तलाशी जारी है. घर और ऑफिस दोनों जगहों पर दस्तावेजों ती तलाश की जा रही है. मंत्री राजेंद्र यादव के घर के बाहर गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है. घर के भीतर पुलिस की टीम मौजूद है और बाहर से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. हालांकि अब तक मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. राजेंद्र यादव गहलोत सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री हैं.