Arvind Kejriwal Arrested LIVE Updates: दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें ईडी दफ्तर लेकर रवाना हो गई है. आज देर शाम ईडी (Enforcement Directorate) की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी. ईडी सूत्रों का कहना है कि अरविंद केजरीवाल ईडी अधिकारियों के सवालों का सही से जवाब नहीं दे रहे थे. उधर, ईडी की टीम के घर पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें राहत नहीं दी. फिर रात 8.57 बजे सुप्रीम कोर्ट में एक बार केजरीवाल की तरफ से याचिका दाखिल हुई. मगर रात में सुनवाई नहीं हो पाई. मामले में सुप्रीम कोर्ट की कोई विशेष पीठ गठित नहीं की जा रही है. अरविंद केजरीवाल की याचिका कल (शुक्रवार) सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की संभावना है.
Here are the LIVE updates on Arvind kejriwal Arrest | Delhi Liquor Policy Case Updates in Hindi :
#WATCH केरल: उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद एर्नाकुलम में AAP कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। (21.03)
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
(वीडियो सोर्स: AAP) pic.twitter.com/jKyUoEoPR7
केरल: उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद एर्नाकुलम में AAP कार्यकर्ताओं ने प्रवर्तन निदेशालय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप)के नेताओं और समर्थकों के विरोध प्रदर्शन की निंदा की और कहा कि यह नाटक ''भ्रष्टाचार का जश्न'' मनाने के समान है. उन्होंने कहा कि न तो जनता और न ही अदालतें इसे स्वीकार करेंगी.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि यह दिखाता है कि भाजपा सत्ता के लिए कितने नीचे तक गिर गई है.
आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा कि हमारा ओपन प्रोटेस्ट है. जो भी इस तानाशाही के ख़िलाफ़ हैं, सबका स्वागत है. वहीं, आप सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि हम उन्हें सूचित करें, सभी INDIA ब्लॉक के लोग इस लड़ाई में साथ हैं.
गोपाल राय ने कहा कि सुबह 10:00 बजे BJP मुख्यालय पर हमारा ओपन प्रोटेस्ट है. जो भी इस तानाशाही के ख़िलाफ़ हैं, सबका स्वागत है. आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने कहा था कि हम उन्हें सूचित करें. सभी INDIA ब्लॉक के लोग इस लड़ाई में साथ हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी शुक्रवार सुबह 10:00 बजे BJP मुख्यालय का घेराव करेगी. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने यह घोषणा की.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल जी की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जाँच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA...
- Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 21, 2024
गोपाल राय ने कहा कि लंबी क़ुर्बानी के बाद इस देश को संविधान मिला था और उसने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया था. लेकिन आज पूरा देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद प्रचंड बहुमत से चुने हुए सीएम को गिरफ्तार किया है. आज इसका ऐलान हुआ है कि अगर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ बोलने की कोई जुर्रत करेगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है. राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है.
दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, सड़क पर गाड़ियों के सामने लेटकर समर्थकों ने किया प्रदर्शन
- NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2024
लाइव अपडेट्स : https://t.co/ybnJ0Ad5l5 #ArvindKejriwal pic.twitter.com/JzIH8BbZa5
अरविंद केजरीवाल से आज रात में पूछताछ नहीं होगी. मेडिकल कराने के बाद उन्हें ईडी दफ्तर के लॉकअप में रखा जाएगा. शुक्रवार को ईडी अधिकारी अरविंद केजरीवाल से दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ करेंगे.
दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ड्रोन से पुलिस ने केजरीवाल के घर के आसपास सुरक्षा को लेकर बनाई हुई थी नजर
- NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2024
लाइव अपडेट्स : https://t.co/ybnJ0Ad5l5#ArvindKejriwal pic.twitter.com/OAibbRs3ql
#NDTVExclusive | दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, घर से ला जाती ED की टीम
- NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2024
लाइव अपडेट्स : https://t.co/ybnJ0Ad5l5 #ArvindKejriwal pic.twitter.com/sTgiNyGwei
अरविंद केजरीवाल को अरेस्ट करके ED दफ्तर ले जाया गया, 4 घंटे बाद CM आवास से निकली टीम
- NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2024
पढ़ें पूरी खबर : https://t.co/pup1HSlLi5#ArvindKejriwal pic.twitter.com/WjHuXbs477
दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर अपने दफ्तर ले जा रही है. ईडी दफ्तर के पास सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. अरविंद केजरीवाल के घर करीब चार घंटे रुकने के बाद ईडी की टीम उन्हें लेकर निकली है.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि भाजपा सरकार हताश है. एक भी भाजपा नेता को जांच या गिरफ्तारी का सामना नहीं करना पड़ा, जो सत्ता के दुरुपयोग और लोकतंत्र के पतन को उजागर करता है.
Ahead of #Elections2024, driven by fear of a decade of failures and the imminent defeat, the Fascist BJP Govt sinks to despicable depths by arresting Hon'ble Delhi CM @ArvindKejriwal, following the unjust targeting of brother @HemantSorenJMM.
- M.K.Stalin (@mkstalin) March 21, 2024
Not a single BJP leader faces...
केजरीवाल के समर्थक सड़क पर दोनों तरफ धरना देकर बैठ गए थे, जिसके चलते दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था. पुलिस ने इनको हटाने की कोशिश की, जिसके चलते यह लोग सड़कों पर चल रही गाड़ियों को रुकवा कर उनके आगे लेट गए. पुलिस में जाम को खोलने के लिए इन लोगों को हिरासत में लिया है.
राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी 'असुरी शक्ति' के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है.
डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है।
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 21, 2024
मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज़ करना भी 'असुरी शक्ति' के लिए कम था, तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है।
INDIA इसका...
जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद
- Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 21, 2024
'वो' क्या करेंगे किसी और को क़ैद
भाजपा जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है।
ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को...
कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी सरकार को भारी पड़ेगी. देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है और सरकार ED के ज़रिये इसके रंग में भंग करने का प्रयास कर रही है लेकिन अब जनता की बारी है. 4 जून के नतीजे बता देंगे कि यह सरकार की बड़ी भूल थी.
दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री @ArvindKejriwal जी की गिरफ़्तारी सरकार को भारी पड़ेगी। देश लोकतंत्र का पर्व मना रहा है और सरकार ED के ज़रिये इसके रंग में भंग करने का प्रयास कर रही है लेकिन अब जनता की बारी है। 4 जून के नतीजे बता देंगे कि यह सरकार की बड़ी भूल थी।
- Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) March 21, 2024
विपक्ष को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के बदले की भावना से किए जा रहे दुरुपयोग की कड़ी निंदा करता हूं. खासकर जब आम चुनाव नजदीक आ रहे हों. यह गिरफ्तारी दर्शाती है कि भाजपा सत्ता के लिए किस हद तक गिर सकती है.
Strongly condemn the vindictive misuse of central agencies to target the opposition, especially as general elections loom. This arrest showcases the depth to which BJP will stoop for power. 'INDIA' stands united against this unconstitutional action against #ArvindKejriwal
- Sharad Pawar (@PawarSpeaks) March 21, 2024
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन हम निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हैं. इससे पहले एक अवैध अध्यादेश के जरिए उनकी प्रशासनिक शक्तियां छीन ली गईं थीं. अगर मौजूदा मुख्यमंत्रियों और प्रमुख विपक्षी नेताओं को चुनाव से कुछ हफ्ते पहले गिरफ्तार कर लिया जाता है तो हम भारत में निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?
We vehemently condemn the arrest of Arvind Kejriwal, an elected CM, especially when EC is in charge & MCC is in place. Earlier his administrative powers were snatched through an illegal ordinance. How can we expect fair elections in India if sitting CMs & prominent opposition...
- Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) March 21, 2024
दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है. भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है... अगर उनकी आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो उसे रद्द क्यों किया गया? आपने शराब खरीद की पूरी प्रक्रिया में गुटबाजी क्यों और कैसे शुरू की?"
#WATCH दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तारी पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। भ्रष्टाचार का जश्न चल रहा है... अगर उनकी आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो उसे... pic.twitter.com/U4mmR0PGVV
- ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी की कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तुरंत सुनवाई की मांग की अर्जी के साथ आम आदमी पार्टी रात में सुप्रीम कोर्ट पहुंची. टैप कर पढ़ें पूरी खबर-
शराब पॉलिसी में आरोपी विजय नायर का मुख्यमंत्री कार्यालय में पूरी तरह आना जाना था और वो ज्यादातर समय वहीं बिताता था. वह मुख्यमंत्री केजरीवाल से काफी बात करता था. विजय नायर ने कई शराब कारोबारियों को बताया कि वो शराब पॉलिसी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चर्चा करता है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर-
17 नवंबर 2021 को दिल्ली सरकार ने राज्य में नई शराब नीति लागू की. इसके तहत राजधानी में 32 जोन बनाए गए. हर जोन में ज्यादा से ज्यादा 27 दुकानें खुलनी थीं. इस तरह से कुल मिलाकर 849 दुकानें खुलनी थीं. नई शराब नीति में दिल्ली की सभी शराब की दुकानों को प्राइवेट कर दिया गया. इसके पहले दिल्ली में शराब की 60 प्रतिशत दुकानें सरकारी और 40 प्रतिशत प्राइवेट थीं. टैप कर पढ़ें पूरी खबर
#WATCH | AAP MLA Rakhi Birla detained by Delhi Police while protesting outside the residence of Delhi CM Arvind Kejriwal.
- ANI (@ANI) March 21, 2024
Delhi CM and AAP national convenor Arvind Kejriwal was arrested by the Enforcement Directorate (ED) in the Excise policy case. pic.twitter.com/j8NEawWk8v
🔴 #BREAKING : दिल्ली शराब नीति केस : नौवें समन पर हाजिर न होने के बाद अरविंद केजरीवाल को ED ने किया गिरफ्तार
- NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2024
पढ़ें पूरी खबर : https://t.co/JUZtbGxyd9
लाइव अपडेट्स : https://t.co/ybnJ0Ad5l5#ArvindKejriwal pic.twitter.com/3hCHC9bLsg
अरविंद केजरीवाल को शराब नीति केस में 2 घंटे की पूछताछ के बाद ED ने किया अरेस्ट
- NDTV India (@ndtvindia) March 21, 2024
पढ़ें पूरी खबर : https://t.co/JUZtbGxyd9
लाइव अपडेट्स : https://t.co/ybnJ0Ad5l5#ArvindKejriwal pic.twitter.com/RUQMv9giyC
कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है. राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री को शोभा देता है, न उनकी सरकार को. अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों और कार्यशैली पर बेशक हमला करिए, यही लोकतंत्र होता है.
चुनाव के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को इस तरह टार्गेट करना एकदम गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस तरह से गिराना न प्रधानमंत्री जी को शोभा देता है, न उनकी सरकार को।
- Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 21, 2024
अपने आलोचकों से चुनावी रणभूमि में उतरकर लड़िये, उनका डटकर मुक़ाबला करिए, उनकी नीतियों...
दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की लाखों माताओं के बच्चों को शराब की लत लगा कर बर्बाद कर दिया , उन सभी माताओं की बददुआ का असर दिख रहा है. आज एक और भ्रष्टाचारी का अंत हुआ.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की लाखों माताओं के बच्चों को शराब की लत लगा कर बर्बाद कर दिया , उन सभी माताओं की बददुआ का असर दिख रहा है आज एक और भ्रष्टाचारी का अंत हुआ।
- Parvesh Sahib Singh ( Modi Ka Pariwar ) (@p_sahibsingh) March 21, 2024
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद 4 कंपनी अर्धसैनिक बल और करीब 100 से ज्यादा दिल्ली पुलिस के जवानों को ED हेडक्वार्टर और उसके आसपास तैनात किया गया है.
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब उनका मेडिकल करवाया जाएगा. कल उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया जाएगा. कोर्ट में पेश होने के पहले भी मेडिकल करवाया जाएगा. सारे मेडिकल ईडी दफ्तर में होंगे.
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा कि आपको लगता है कि आपने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके एक विचार खत्म कर दिया तो आपको गलतफहमी है.
अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. केजरीवाल नौ समन के बाद भी ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे थे. अब दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली पुलिस ने AAP दफ्तर, केजरीवाल का घर, ED हेडक्वार्टर को संवेदनशील जोन में रखा है. तीनों ही जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लोक सभा चुनावों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ़्तार करने की बहुत बड़ी साज़िश चल रही है।
- Raghav Chadha (@raghav_chadha) March 21, 2024
केजरीवाल जी के साथ करोड़ों लोगों का आशीर्वाद है, कोई बाल भी बाँका नहीं कर सकता।
दिल्ली और पंजाब में हुए शानदार कामों की चर्चा आज पूरी दुनिया में हो रही है। केजरीवाल के शरीर को...