विज्ञापन
This Article is From Sep 29, 2017

श्रीनगर में पर्यटकों के लिए डल झील के किनारे गूंजेंगे अदनान सामी के स्वर

अगले माह राजधानी श्रीनगर में डल झील के किनारे राज्य सरकार करेगी संगीत कंसर्ट का आयोजन

श्रीनगर में पर्यटकों के लिए डल झील के किनारे गूंजेंगे अदनान सामी के स्वर
श्रीनगर में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए अक्टूबर में डल झील के किनारे अदनान सामी की म्युजिक कंसर्ट होगी.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर सरकार ने पर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में जाने-माने गायक अदनान सामी अगले महीने यहां की मशहूर डल झील के किनारे एक संगीत कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार की ओर से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कंसर्ट की तैयारियों का जायजा लेने के लिए कश्मीर के मंडल आयुक्त बसीर अहमद खान ने गुरुवार को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई थी.

VIDEO : भारतीय नागरिक बने अदनान सामी

गौरतलब है कि देश-दुनिया में जम्मू-कश्मीर की नकारात्मक छवि राज्य सरकार को खलने लगी है. आतंकवाद के कारण बनी नकारात्मक छवि से 'धरती की जन्नत' कहे जाने वाले कश्मीर में पर्यटक नहीं आ रहे हैं. अब सरकार राज्य की छवि बदलकर इसकी मेहमाननवाज कश्मीर के रूप में पुरानी पहचान को फिर से कायम करना चाहती है. हाल ही में मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि उनकी सरकार पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए एक गहन प्रचार अभियान चलाएगी.
(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी जन्मदिन विशेष: जब नरेंद्र मोदी ने मां से नजदीकियों और अपने बचपन को याद कर सबको कर दिया था भावुक
श्रीनगर में पर्यटकों के लिए डल झील के किनारे गूंजेंगे अदनान सामी के स्वर
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Next Article
"तरंग शक्ति" मित्र देशों के बीच सहयोग और आपसी विश्वास बनाने का एक माध्यम : राजनाथ सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com