महाराष्ट्र में होटल से चुनाव आयोग ने 2 करोड़ की रकम बरामद की है. जानकारी के मुताबिक जिस कमरे से ये रकम मिली उसमें एकनाथ शिंदे गुट के नेता जयंत साठे ठहरे हुए थे. फिलहाल इस खबर के अधिक विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है. महाराष्ट्र की सियासत में पिछले दिनों जो कुछ घटा, उसकी वजह से इस बार राज्य का चुनाव बेहद रोमांचक हो चला है. ऐसे में हर किसी की नजरें इसी बात पर लगी है कि आखिर महाराष्ट्र में बाजी किसके हाथ लगेगी.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. वोटर्स को लुभाने के लिए हर पार्टी जी तोड़ मेहनत कर रही है. एक तरफ महाविकास अघाड़ी चुनाव से पहले ही अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रही है. वहीं महायुति गठबंधन को राज्य में सरकार बनाने का पूरा भरोसा है. महायुति में एकनाथ शिंदे की पार्टी, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं