
जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आप ने किया 119 करोड़ का एडवांस फंड जारी
इसके बावजूद हड़ताल खत्म नहीं हुई
बीजेपी इस मामले पर सफाई देने को तैयार नहीं
दिल्ली के नए उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हालात का जायज़ा लेकर तुरंत दिल्ली सरकार से एडवांस फंड जारी करने को कहा था. उधर, दिल्ली सरकार ने 119 करोड़ रुपये एडवांस जारी तो कर दिए लेकिन साथ ही वित्तीय दिक्कतों के लिए पूर्वी एमसीडी को ही दोषी ठहराया.
दिल्ली सरकार की बैलेंस शीट के मुताबिक, 2012-13 में एमसीडी के लिए 399 करोड़ रुपये जारी किए गए. 2013-14 में 400 करोड़ रुपये, 2014-15 में 441 करोड़ रुपये जारी किए गए. आप सरकार के सत्ता में आने के बाद
2015-16 में 702 करोड़ रुपये जारी किए गए (बिना कटौती के) जबकि 2016-17 में अब तक 602 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं.
एमसीडी पर बीजेपी का कब्ज़ा है, लेकिन बीजेपी इस मुद्दे पर कोई सफ़ाई देने को तैयार नहीं है. उसका सिर्फ़ यही कहना है कि दिल्ली सरकार अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं