उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप (Uttarkashi Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक सुबह उत्तरकाशी में दो बार भूकंप के झटके आए. भूकंप का पहला झटका सुबह 7 बजकर 41 मिनट पर आया. इसके बाद भूकंप का दूसरा झटका 8 बजकर19 मिनट पर. भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 2.7 थी, जिसकी गहराई 5 किलोमीटर बताई जा रही है.
दहशत में घर से बाहर निकले लोग
भूकंप के दूसरे झटके की तीव्रता 3.5 रिक्टर रही. जैसे ही भूकंप के झटके महसूस किए गए, वैसे ही लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए. लोगों को 1991 के भूकंप की याद आ गई, जिस वजह से लोग डर गए. 1991 में उत्तरकाशी में भूकंप ने काफी तबाही मचाई थी. शुरुआती जानकारी के अनुसार फिलहाल नुकसान की कोई खबर नही है.
भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील उत्तराखंड
उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से काफी अति संवेदनशील माना जाता है. जिससे यहां हमेशा भूकंप का खतरा बना रहता है. इससे पहले नॉर्थईस्ट में मेघालय की दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं