विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2017

जम्मू एवं कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई.

जम्मू एवं कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल का कोई नुकसान नहीं
जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. (फाइल फोटो)
  • जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार तड़के भूकंप
  • भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई है
  • झटके शुक्रवार तड़के 3.49 बजे महसूस किए गए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
जम्मू एवं कश्मीर में शुक्रवार तड़के भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई. हालांकि, भूकंप से जान एवं माल की कोई हानि नहीं हुई है. मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया कि भूकंप के झटके शुक्रवार तड़के 3.49 बजे महसूस किए गए. लोटस ने बताया कि भूकंप का केंद्र जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र था.

गौरतलब है कि इससे पहले राजधानी नई दिल्ली समेत हरियाणा के रोहतक और आसपास के क्षेत्र में भी बीते शुक्रवार तड़के भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए थे. भूकंप सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर आया था. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में 22  किलोमीटर गहराई पर था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 थी.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com