विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2019

महाराष्ट्र में सियासी नाटक के बीच आज 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे.

महाराष्ट्र में सियासी नाटक के बीच आज 'मन की बात' करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात करते हैं
नई दिल्ली:

महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान के बीच पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे 'मन की बात' कार्यक्रम के तहत देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को मन की बात किया करते हैं. यह उनके दूसरे कार्यकाल की 6ठवीं मन की बात होगी. मन की बात का कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होगा. इसे दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो और नरेंद्र मोदी ऐप पर सुना जा सकता है. 

महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से ‘सदमे' में आए प्रोफेसर, मांगी बीमारी की छुट्टी

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए इसकी जानकारी दी. मन की बात कार्यक्रम में पीएम ने देश-दुनिया से जुड़े कई महत्वपूर्ण और सामाजिक मुद्दों को उठाया है. 

महाराष्ट्र में दोहराया जा रहा 41 साल पुराना इतिहास, अब चाचा की जगह भतीजा हुआ बागी

पीएम मोदी की मन की बात का कार्यक्रम उस वक्त हो रही है जिस वक्त पूरे देश की निगाहें महाराष्ट्र की सियासी हलचल पर टिकी हुई हैं. शनिवार को महाराष्ट्र में जमकर ड्रामा हुआ, शनिवार सुबह देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सबको चौंका दिया. जिसके बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया.

Video: महाराष्ट्र में निर्दलीय विधायकों पर दोनों सियासी खेमों की नजर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com