विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2012

दिल्ली : नशे में कार चालक ने पांच पुलिसवालों को टक्कर मारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर के नजदीक बुधवार देर रात एक कार ने पांच लोगों को टक्कर मार कर घायल कर दिया। पुलिस के मुताबिक यह दुर्घटना बुधवार देर रात 2 बजे उस वक्त हुई, जब पुलिसकर्मी वाहनों की तलाशी ले रहे थे और उसी वक्त गाजियाबाद से आ रही एक कार ने पांच पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी।

कार चालक नशे की हालत में था। सभी घायलों को दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और एक को गुरु तेग बहादुर अस्पताल और एक को निजी स्वास्थ्य केंद्र स्थानांतरित कर दिया गया। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नशे में ड्राइविंग, रफ्तार का कहर, दिल्ली पुलिस, Drunk Driver, Delhi Cop
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com