
राजधानी के वसंत विहार इलाके में एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचल दिया. हादसा 9 जुलाई देर रात करीब 1:45 बजे हुआ था. आरोपी ड्राइवर नशे में था जिससे वो भाग नहीं सका. ये दर्दनाक हादसा वसंत विहार के शिवा कैंप के सामने हुआ, जहां कुछ लोग फुटपाथ पर सो रहे थे. तभी एक सफेद रंग की ऑडी कार तेजी से आई और पांच लोगों को रौंदते हुए निकल गई.
घायलों की हुई पहचान
घायल हुए लोगों की पहचान लाधी (40), उनकी 8 साल की बेटी बिमला, पति साबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंदर (45), पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. सभी लोग राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं और फिलहाल दिल्ली में मजदूरी करते हैं.
मेडिकल रिपोर्ट से नशे की हुई पुष्टि
हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को बताया गया कि घायलों को आसपास के अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया जा चुका है. आरोपी की पहचान 40 साल के उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जो द्वारका का रहने वाला है. जांच में पता चला है कि वह नशे में था. मेडिकल रिपोर्ट से पुष्टि भी हो चुकी है.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया गया था. उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. शुरुआती जांच और चश्मदीदों के बयान के मुताबिक, हादसा लापरवाही और शराब के नशे की वजह से हुआ है.
फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना के वक्त और कौन-कौन वहां मौजूद था और क्या कोई और लापरवाही हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं