विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2023

प्रधानमंत्री हाउस के ऊपर उड़ता दिखाई दिया ड्रोन, मामले की जांच में जुटी पुलिस

सुबह 5 बजे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने देखा तो ड्रोन नहीं दिखा.

प्रधानमंत्री हाउस के ऊपर उड़ता दिखाई दिया ड्रोन, मामले की जांच में जुटी पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री हाउस के ऊपर ड्रोन उड़ने की खबर सामने आई है. सुबह 5 बजे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एसपीजी ने दिल्ली पुलिस को इस बारे में जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने देखा तो ड्रोन नहीं दिखा.  दरअसल पीएम हाउस नो फ्लाइंग जोन के तहत आता है. ऐसे में पुलिस इस जांच में जुटी है कि आखिर नो फ्लाइंग जोन में ड्रोन कौन उड़ा रहा था, या फिर ये ड्रोन इस इलाके में कैसे पहुंचा. 

हालांकि, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, "आस-पास के इलाकों में गहन तलाशी ली गई, लेकिन ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली. हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) से भी संपर्क किया गया, उन्हें भी पीएम आवास के पास ऐसी कोई उड़ने वाली वस्तु नहीं मिली."

ये भी पढ़ें : "परिवार में कोई मतभेद नहीं": भतीजे अजित पवार की बगावत पर NDTV से बोले शरद पवार

ये भी पढ़ें : यूपी एटीएस ने हिंदू व्यक्ति का धर्म परिवर्तन कराने के आरोपी तीन लोगों को किया गिरफ्तार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com