विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

दिल्ली में फ्लैटों के लिए डीडीए की विशेष आवास योजना के लिए ड्रॉ सफलतापूर्वक आयोजित

अधिकारी ने कहा, ‘‘पंजीकरण राशि का भुगतान करने वाले आवेदकों की वरीयता में वसंत कुंज, जसोला, द्वारका जैसे कुछ इलाकों के फ्लैट अधिक हैं, लेकिन नरेला उप-नगर के लिए प्राथमिकताएं उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं.’’

दिल्ली में फ्लैटों के लिए डीडीए की विशेष आवास योजना के लिए ड्रॉ सफलतापूर्वक आयोजित
ड्रॉ आम जनता के लिए लाइव स्ट्रीम के जरिए ‘‘रैंडम नंबर जनरेशन सिस्टम’’ के आधार पर किया गया था
नई दिल्ली:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने सोमवार को डीडीए विशेष आवास योजना, 2021 के लिए सफलतापूर्वक ड्रॉ निकाला. फ्लैट के आवंटन का ड्रॉ आम जनता के लिए लाइव स्ट्रीम के जरिए ‘‘रैंडम नंबर जनरेशन सिस्टम'' के आधार पर किया गया था और उच्च न्यायालय के एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं डीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में तीन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की देखरेख में इसे आयोजित किया गया.

डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘डीडीए ने शुरू में योजना के तहत 28 इलाकों में स्थित 18,335 फ्लैट रखे. लेकिन, केवल 12,387 आवेदकों ने आवश्यक पंजीकरण शुल्क जमा किया है, हालांकि लगभग 22,100 लोगों ने फ्लैट के लिए अपना पंजीकरण कराया है.''

उन्होंने कहा, ‘‘आवेदकों को इलाकों के संदर्भ में अधिकतम सात वरीयता देने की अनुमति दी गई थी, लेकिन ब्लॉक या मंजिल के मामले में किसी भी वरीयता की अनुमति नहीं है.''

अधिकारी ने कहा, ‘‘पंजीकरण राशि का भुगतान करने वाले आवेदकों की वरीयता में वसंत कुंज, जसोला, द्वारका जैसे कुछ इलाकों के फ्लैट अधिक हैं, लेकिन नरेला उप-नगर के लिए प्राथमिकताएं उम्मीद के मुताबिक नहीं हैं.''

उन्होंने कहा, ‘‘सेक्टर जी7 में एलआईजी फ्लैट और सेक्टर ए1 से ए4, नरेला में ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदकों की प्राथमिकताएं उपरोक्त इलाकों में प्रस्तावित 6,546 और 5,033 फ्लैट के मुकाबले क्रमशः 687 और 2,234 रही हैं. इसलिए उपरोक्त इलाकों के केवल 687 और 2346 फ्लैटों को अंतिम ड्रॉ में रखने का निर्णय लिया गया ताकि इन इलाकों में विभिन्न ब्लॉक या टावर के बीच आवेदकों को फ्लैट के अलग-अलग आवंटन की संभावना से बचा जा सके.''

अधिकारी ने कहा, ‘‘उपरोक्त तथ्यों को देखते हुए 9,790 फ्लैटों को अंतिम ड्रॉ में रखा गया है और 5,227 फ्लैट सफल आवेदकों को आवंटित किए गए हैं.'

यह भी पढ़ें:
एनबीसीसी की बनाई हाउसिंग सोसायटी के फ्लैट ही झेल रहे दुर्दशा, कोई सुनवाई नहीं
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने फ्लैट खरीदारों के बकाये पर जुर्माना किया माफ, जानें कब तक मिलेगी छूट
दिल्ली-एनसीआर में एक लाख से अधिक फ्लैट 'अनसोल्ड', बिल्डरों को बेचने में लगेंगे छह साल 

NCLT ने सुपरटेक को दिवालिया घोषित किया, 25 हजार से ज्‍यादा फ्लैट खरीदार परेशान

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: