विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2022

दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद मुंबई किया गया डायवर्ट

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हाइड्रोलिक रिसाव के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था. विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका है.

दोहा जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को तकनीकी खराबी के बाद मुंबई किया गया डायवर्ट
एयरलाइन ने कहा कि एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया.
मुंबई:

केरल के कन्नूर से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को शुक्रवार को तकनीकी खराबी के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया. एयरलाइन ने कहा कि एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर मोड़ दिया गया.

कंपनी ने एक बयान में कहा, "ऑपरेटिंग क्रू ने एक तकनीकी समस्या देखी और आवश्यक रखरखाव के लिए विमान को मुंबई की ओर मोड़ दिया. यात्रियों को उनकी आगे की यात्रा के लिए एक वैकल्पिक विमान में समायोजित किया जा रहा है."

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, हाइड्रोलिक रिसाव के कारण विमान को डायवर्ट किया गया था. विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में विवरण तत्काल उपलब्ध नहीं हो सका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com