विज्ञापन

Maharashtra News: ट्रांसफर करो, वरना आत्महत्या कर लूंगा... जब सरकारी कर्मचारी चढ़ गया बस स्टैंड पर

इंसान किसी बात को इतना दिल पर ले लेता है कि अगर उस समय उससे धैर्य से बात न की जाए तो वो कोई भी बड़ा फैसला ले सकता है. ऐसा ही एक मामला सतारा से आया है.

Maharashtra News: ट्रांसफर करो, वरना आत्महत्या कर लूंगा... जब सरकारी कर्मचारी चढ़ गया बस स्टैंड पर
सतारा में सरकारी कर्मचारी का हाई वोल्टेज ड्रामा
  • महाबलेश्वर डिपो में फिटर/मैकेनिक ने ट्रांसफर के लिए आवेदन के बाद बस स्टैंड पर आत्महत्या की धमकी दी.
  • भारी बारिश के बीच संकपाल के प्रदर्शन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और वीडियो बनाते रहे.
  • साथी कर्मचारियों और परिवार के समझाने पर अशोक संकपाल एक-डेढ़ घंटे बाद बस स्टैंड से नीचे उतरे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Satara News: सतारा ज़िले के महाबलेश्वर में ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाला एक कर्मचारी बस स्टैंड पर चढ़ गया और आत्महत्या की धमकी देने लगा.  ये कर्मचारी महाबलेश्वर डिपो में फ़िटर/मैकेनिक के तौर पर काम करने वाला अशोक संकपाल बताया जा रहा है.  बस स्टैंड पर चढ़कर अचानक हुए इस तरह के प्रदर्शन को देखकर अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुलिस और एम्बुलेंस बुलाई. एक-दो घंटे तक हंगामा चलता रहाय फिर साथी कर्मचारियों और परिजनों के समझाने पर संकपाल नीचे उतरे.

Latest and Breaking News on NDTV

इस बीच सबसे बड़ी बात ये रही कि लोग इस शख्स की बेबसी को देखने के लिए भारी बारिश के बीच इकट्ठा हो गए. उसके उतरने तक लोग वहीं खड़े रहे और मामले को समझने की कोशिश करते रहे. कई लोगों ने तेज बारिश के बीच चल रहे इस हंगामे की वीडियो भी बनाई.

Latest and Breaking News on NDTV

अशोक संकपाल का इस तरह का प्रदर्शन बताता है कि लोग कितने तनाव में हैं और जान देने तक के लिए भी तैयार हैं. वो तो अधिकारियों ने तत्काल अशोक संकपाल के परिवार वालों को बुला लिया, जिनके समझाने पर कोई बड़ा हादसा होने से टल गया, वरना अगर अधिकारियों ने देर की होती तो कर्मचारी कूद भी सकता था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com