विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2015

10 खास बातें : DNA टेस्ट के रिजल्ट ने साबित किया 'इंद्राणी का झूठ', बोली पुलिस

10 खास बातें : DNA टेस्ट के रिजल्ट ने साबित किया 'इंद्राणी का झूठ', बोली पुलिस
सोमवार को कोर्ट में पेश की गईं इंद्राणी मुखर्जी (पीटीआई फोटो)
मुंबई: मुंबई पुलिस चीफ राकेश मारिया ने कहा है कि दो हफ्ते पहले गिरफ्तार की गईं इंद्राणी मुखर्जी ही 2012 में मारी गईं शीना बोरी की मां हैं, यह अब पूरी तरह से साबित हो चुका है। पुलिस का कहना है कि डीएनए टेस्ट के रिजल्ट यह साबित करते हैं कि इंद्राणी ने झूठ बोला।

इस मर्डर मिस्ट्री से जुड़े नए डेवेलपमेंट पर 10 सिलसिलेवार बातें इस प्रकार हैं:

1- मुंबई पुलिस चीफ राकेश मारिया ने कहा- मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित रायगढ़ के जंगल से बरामद की गईं हडड्यिां और खोपड़ी के डीएनए सैंपल इंद्राणी के डीएनए सैंपल्स से मेल खाते हैं।

2- राकेश मारिया ने जानकारी दी कि शीना बोरा को जिस जूलरी में आखिरी बार देखा गया था, वह इंद्राणी के पहले पति संजीव खन्ना के कोलकाता आवास से बरामद हुई।

3- इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी से पिछली रात मारिया ने पूछताछ की थी। बातचीत के केंद्र में मुखर्जी दंपत्ति की बिजनेस डीलिंग रहीं।

4- पुलिस चीफ का कहना है कि स्पेन, यूके और भारत में हुईं मुखर्जी दंपत्ति की डीलिंग की जांच की जा रही है।

5- 2007 में मुखर्जी दंपत्ति आईएनएक्स मीडिया के सह संस्थापक रहे। गबन के आरोपों के बीच 2009 में वह इस ग्रुप से बाहर निकल गए।

6- शीना को आखिरी बार 2012 में जिन्दा देखा गया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि वह मां-बेटी के बीच आईएनएक्स से जुड़े किसी तरह के फाइनेंशियल विवाद की संभावना की जांच कर रहे हैं।

7- शीना बोरा जब तक जिंदा थीं, सार्वजनिक जीवन में वह इंद्राणी मुखर्जी की बहन के तौर पर जानी जाती रहीं। राहुल मुखर्जी के साथ उनकी रिलेशनशिप थी जोकि पीटर मुखर्जी की पहले की शादी से हुए बेटे हैं।

8- पुलिस कहती है कि शीना बोरा को अगवा किया गया और बाद में इंद्राणी, उसके पहले पति संजीव खन्ना और ड्राइवर श्याम राय द्वारा गला दबाकर मार डाला गया। अगली सुबह कथित तौर पर शीना के शव को रायगढ़ के निकट के जंगल में जला दिया गया।

9- अरेस्ट के बाद कल (सोमवार ) पहली बार था, जब इंद्राणी को घर लाया गया। यहां पुलिस शीना के मर्डर को 'रीकंस्ट्रक्ट' करना चाहती थी।

10- पीटर मुखर्जी वर्ली के अपने घर में मौजूद थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शीना बोरा मर्डर मिस्ट्री, इंद्राणी मुखर्जी, संजीव खन्ना, पीटर मुखर्जी, Indrani Mukerjea, Sanjeev Khanna, Sheena Bora Murder, डीएनए सैंपल, DNA Sample Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com