
डीएमके प्रमुख करुणानिधि की फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
93 वर्षीय करुणानिधि करीब महीने भर से एलर्जी के कारण बीमार थे
पोषक तत्वों और पानी की कमी के कारण उन्हें भर्ती किया गया : अस्पताल
उनकी हालत स्थिर है, लेकिन कुछ दिनों तक अस्पताल में ही रहेंगे : अस्पताल
पार्टी सूत्रों के अनुसार, करुणानिधि को कुछ टेस्ट कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वे कुछ दिन में घर वापस आ जाएंगे. वहीं कावेरी अस्पताल ने एक बयान जारी कर बताया, 'करुणानिधि को पोषक तत्वों एवं पानी की कमी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत स्थिर है... डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है. वह कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे.'
गौरतलब है कि करुणानिधि पिछले एक महीने से ज्यादा वक्त से सार्वजनिक रूप से नहीं दिखे थे और पिछले महीने तमिलनाडु विधानसभा की तीन सीटों में उपचुनाव के लिए प्रचार कार्यक्रम में भी उन्होंने हिस्सा नहीं लिया था. अक्टूबर में पार्टी द्वारा जारी एक बयान में कहा गया- डीएमके प्रमुख दवा से हुई एलर्जी के कारण बीमार हैं. डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है.'
डीएमके प्रमुख की बीमारी की खबर ऐसे वक्त आई है, जब उनकी विरोधी व तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता फेंफड़ों में संक्रमण की वजह से दो महीनों से ज्यादा वक्त तक अस्पताल में भर्ती थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
द्रमुक, करुणानिधि, चेन्नई, कावेरी अस्पताल, DMK, DMK Chief M Karunanidhi, Chennai, Kauvery Hospital